प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को बेंगलुरु के सिलिकॉन वैली पहुंचकर तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इसमें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनें शामिल हैं उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान बेंगलुरू मेट्रो की येलो लाइन का भी उद्घाटन किया, मेट्रो नेटवर्क की तीसरे चरण की आधारशिला रखी।
वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक बेंगलुरु मेट्रो की 19 किलोमीटर लंबी येलो लाइन का उद्घाटन किया। यह 16 स्टेशनों के जरिए कई प्रमुख केंद्रो को एक साथ जोड़ेगी।
मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण के तहत लगभग 7,160 करोड़ रुपये की लागत से बनी हुई येलो लाइन बेंगलुरु के परिचालन मेट्रो नेटवर्क को 96 किलोमीटर से अधिक दूरी तक ले जाएगी। जिससे लाखों दैनिक यात्रियों को लाभ होगा।
इसके अलावा, मोदी बेंगलुरु मेट्रो के 15,610 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजना के तीसरे चरण की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना में 44 किलोमीटर से ज्यादा एलिवेटेड ट्रैक और 31 स्टेशन शामिल होंगे। जिससे शहर का सार्वजनिक परिवहन ढांचा और मजबूत होगा और भीड़भाड़ भी कम होगी।