Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज से मजबूत हुई रेल कनेक्टिविटी… पीएम मोदी ने केरल में 4 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

PM Modi flags off 4 trains in Kerala

PM Modi flags off 4 trains in Kerala

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार को केरल दौरे पर हैं। यहां उन्होंने तिरुवनंतपुरम में एक जनसभा को संबोधित किया। इसके साथ ही पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की। पीएम ने योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि अब लाखों वेंडर्स को जिंदगी में पहली बार बैंक से कोई लोन मिला है। पीएम ने यहां कई प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन और शिलान्यास किया। इसके साथ ही कुल 4 ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई है।

पीएम मोदी (PM Modi) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज केरल के विकास के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों को नई गति मिली है। आज से केरल में rail connectivity और सशक्त हुई है। तिरुवनंतपुरम को देश का बड़ा startup hub बनाने के लिए पहल हुई है। आज केरल से, पूरे देश के लिए गरीब कल्याण से जुड़ी एक बड़ी शुरुआत भी हो रही है।

उन्होंने आगे कहा कि आज पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड, लॉन्च किया गया है। इससे देशभर के रेहड़ी-ठेले, फुटपाथ पर काम करने वाले साथियों को लाभ होगा।

केरल के विकास में एक नई गति आई- मोदी (PM Modi) 

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज केंद्र सरकार की कोशिशों से केरल के विकास में एक नई गति आई है। आज से रेल कनेक्टिविटी और मजबूत हुई है। तिरुवनंतपुरम को देश का एक बड़ा हब बनाने के लिए पहल शुरू की गई हैं। मैं इन महत्वपूर्ण विकास उपलब्धियों के लिए केरल के लोगों और पूरे देश को बधाई देता हूं।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए पूरा देश मिलकर काम कर रहा है। इस विकास में हमारे शहरों ने अहम भूमिका निभाई है। पिछले 11 सालों में, हमारी सरकार ने शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी निवेश किया है।

केरल में गरीब कल्याण से जुड़ी नई शुरुआत- पीएम (PM Modi) 

पीएम (PM Modi) ने कहा कि NDA सरकार कनेक्टिविटी, साइंस & इनोवेशन और हेल्थकेयर पर भी बहुत अधिक निवेश कर रही है। केरल में CSIR के Innovation hub का लोकार्पण, मेडिकल कॉलेज में रेडियो सर्जरी सेंटर की शुरुआत से केरल को Science, Innovation और Healthcare का हब बनाने में मदद मिलेगी। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा- तिरुवनंतपुरम को देश का स्मार्ट हब बनाने की पहल हुई है। केरल में गरीब कल्याण से जुड़ी नई शुरुआत भी हो रही है।

केंद्र सरकार शहर के गरीब परिवारों के लिए भी बहुत काम कर रही है। पीएम आवास योजना के तहत देश में 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाकर गरीबों को दिए गए हैं। नमें शहरी गरीबों के लिए एक करोड़ से ज्यादा घर बनाए गए हैं। केरल के सवा लाख लोगों को उनका पक्का घर मिला है।

Exit mobile version