Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश को मिली पहली रैपिडएक्स ट्रेन, PM मोदी ने स्कूली बच्चों के साथ की ‘नमो भारत’ की सवारी

RapidX Train

PM Modi flags off country's first RapidX train

गाजियाबाद। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज शुक्रवार (20 अक्टूबर) को भारत में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) (RapidX Train) के शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिड-एक्स ट्रेन (RapidX Train) को हरी झंडी दिखाई। साथ ही उन्होंने रैपिडएक्स ट्रेन ‘नमो भारत’ (Namo Bharat) की सवारी भी की।

साहिबाबाद स्टेशन पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के पहले फेस का उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी के साथ सीएम योगी, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौबे और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी मौजूद थे।

भारत की पहली रैपिड-एक्स ट्रेन (RapidX Train) को ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी ने रैपिडएक्स ट्रेन ‘नमो भारत’ में स्कूली बच्चों और क्रू के साथ सवारी की।

गगनयान मिशन की तैयारियां पूरी, कल पहली परीक्षण उड़ान भरेगा टीवी-डी1

बता दें कि पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। जिससे इस दूरी को चंद मिनटों में ही तय किया जा सकेगा। इन ट्रेनों को ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा। वहीं, 21 अक्टूबर से आम लोगों के लिए इनका परिचालन शुरू हो जाएगा।

Exit mobile version