Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PM मोदी ने हाजिरी को लेकर सांसदों को दी सीख, बोले- बार-बार टोकना अच्छा नहीं लगता

PM Modi

PM Modi

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को भाजपा की संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने सांसदों की हाजिरी को लेकर सीख दी। पीएम मोदी ने कहा, सांसदों को सदन में मौजूद रहना चाहिए। सांसद लोगों के हित में काम करें।

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सांसदों को सदन में मौजूद रहना चाहिए। हालांकि, इस दौरान पीएम मोदी सख्त भी नजर आए। उन्होंने कहा, हर बार ये बोलना ठीक नही लेकिन सदन में रहने की सबकी जिम्मेदारी है। पीएम ने कहा, अगर बच्चों को भी बार बार टोके तो उन्हें भी अच्छा नहीं लगता है! अपने आप में परिवर्तन लाइये, वरना परिवर्तन तो वैसे ही आ जाता हैं। दरअसल, पीएम मोदी पहले भी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए कह चुके हैं।

पीएम मोदी ने सांसदों को सूर्य नमस्कार करने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा, सभी को सूर्य नमस्कार करना चाहिए और उसका कम्पटीशन करिये इससे सब स्वस्थ रहेंगे।

पीएम मोदी ने कहा, 13 को मैं काशी जा रहा हूं। पहली बार आप सबको मैं वहां आने को नहीं कहूंगा। क्योंकि अभी संसद चल रही है। इसलिए आप सभी को संसद में रहना चाहिए। आप सब अपने अपने क्षेत्र में यही से रहकर लोगों को काशी कार्यक्रम बेहतर ढंग से देखने की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने कहा, मैं 14 दिसंबर को चाय पर चर्चा भी करूंगा। बनारस के सभी जिलों के पदाधिकारियों से चाय पर मिलूंगा।

BSP से निष्कासित किए गए विनय शंकर और कुशल शंकर तिवारी

पीएम मोदी ने बैठक में कहा, पद्म पुरस्कार विजेताओं को सम्मान दें। प्रधानमंत्री ने सांसदों को अपने अपने क्षेत्र में चला रहे खेल अभियान को केवल एक महीने में ही खत्म नही करना चाहिए। बल्कि हर महीने अलग अलग खेल का आयोजन करना चाहिए।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सांसदों को निर्देश दिया कि सत्र के समापन के बाद आप सबको अपने अपने संसदीय क्षेत्र के सभी जिलाध्यक्षो, मंडल अध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों के साथ चाय पर चर्चा करनी चाहिए। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा,  मैं अध्यक्ष जी के निर्देश का 14 तारीख को ही पालन करूंगा जब काशी में रहूंगा। उस दिन मैं बनारस के सभी पदाधिकारियों के साथ चाय पर चर्चा करूंगा

Exit mobile version