Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हमने सिर्फ चारदीवारी नहीं दी, बल्कि गरीब को उसका स्वाभिमान दिया: पीएम मोदी

PM Modi reached Bihar

PM Modi reached Bihar

गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज बिहार दौरे पर हैं। गया स्थित मगध यूनिवर्सिटी कैंपस में वे जनसभा कर रहे हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी 13,000 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत की। पीएम मोदी ने गयाजी-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सभा में भारी भीड़ उमड़ी है। सुरक्षा और व्यवस्थाओं को देखते हुए जिले के सभी स्कूल आज बंद रखे गए हैं। यह दौरा चुनावी साल में पीएम मोदी का छठा बिहार दौरा है।

पीएम मोदी (PM Modi) खुली गाड़ी से लोगों का अभिवादन करते हुए मंच तक पहुंचे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहे।

जब तक हर गरीब को घर नहीं मिलता पीएम आवास योजना जारी रहेगी: पीएम (PM Modi)

गयाजी में जनसभा में अपना संबोधन मगही भाषा में शुरू किया। उन्होंने कहा- हम अपने सब के अभिनंदन कर ही, मोक्ष आउ ज्ञान के धरती गया जी से हम सबके अभिनंदन कर ही।

उन्होंने कहा कि मुझे जनता का सेवक बनकर उनके लिए काम करने में सबसे ज्यादा खुशी होती है। मेरा संकल्प है, जब तक हर किसी को पक्का घर नहीं मिल जाता, मोदी चैन से नहीं बैठेगा। इसी सोच में बीते 11 साल में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर दिए गए हैं। पीएम (PM Modi) ने कहा कि केवल बिहार में 38 लाख से ज्यादा घर बने हैं। इसके साथ ही गयाजी में 2 लाख लोगों को घर मिला है। हमने सिर्फ चारदीवारी नहीं दी, बल्कि गरीब को उसका स्वाभिमान दिया है। जब तक हर गरीब को घर नहीं मिलता पीएम आवास योजना जारी रहेगी।

पहले वाले लोग काम नहीं करते थे, हमने यहां काम करना शुरू किया: नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी (PM Modi) का स्वागत करते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी जी बोध गया आए हैं, मैं स्वागत करता हूं। आपको भी स्वागत और अभिनंदन करना चाहिए। आज दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जा रही है। 13,000 करोड़ की लागत के विकास से बिहार को बड़ा फायदा होगा। बेगूसराय के सिमरिया में नवनिर्मित गंगा ब्रिज का उद्घाटन भी किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा, पीएम आज यहां आए हैं और बेगूसराय भी जाएंगे। गया और बोध गया में लाखों लोग आते हैं। पहले यहां क्या हाल था और आज क्या हाल है, यह सबके सामने है। पहले वाले लोग काम नहीं करते थे, हमने यहां काम करना शुरू किया और सभी इंतजाम करा दिए हैं।

Exit mobile version