Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने पुणे को दी मेट्रो की सौगात, टिकट खरीदकर की यात्रा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने आज पुणे मेट्रो रेल परियोजना (Pune Metro) के 12 किलोमीटर रेल खंड का उद्घाटन किया। कुल 11,400 करोड़ रुपये की यह परियोजना शहरी आवाजाही के लिये विश्व स्तरीय बुनियादी सुविधा प्रदान करेगी।

प्रधानमंत्री ने अपनी एकदिवसीय पुणे यात्रा के दौरान 32.2 किलोमीटर की मेट्रो रेल परियोजना के 12 किलोमीटर रेल खंड का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने डिजिटली एप्प के जरिये मेट्रो ट्रेन का टिकट खरीदकर यात्रा की। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सहयात्रियों से बातचीत की, जिनमें स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल थे। उन्होंने गरवारे मेट्रो स्टेशन से आनंदनगर स्टेशन तक की यात्रा की।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने गरवारे मेट्रो स्टेशन पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन और निरीक्षण भी किया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 दिसंबर, 2016 को इस परियोजना की आधारशिला रखी गई थी। , जो 11,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बन रही है। यह परियोजना पुणे में शहरी आवाजाही के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी सुविधा प्रदान करने का एक प्रयास है।

पीएम मोदी ने 9 फीट की छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का किया अनावरण

मुला-मुथा नदी परियोजनाओं की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे कई विकास परियोजनाओं की आधारशीला रखी और उद्घाटन किया। उन्होंने मुला-मुथा नदी परियोजनाओं के कायाकल्प और प्रदूषण उपशमन की आधारशिला भी रखी। नदी के नौ किलोमीटर खंड में 1080 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना लागत से कायाकल्प किया जाएगा।

आज महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे PM, करेंगे 41 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

इसके तहत नदी किनारे संरक्षण, इंटरसेप्टर, सीवेज नेटवर्क, सार्वजनिक सुविधाएं, नौका विहार गतिविधि आदि जैसे कार्य शामिल होंगे. मुला-मुथा नदी प्रदूषण उपशमन परियोजना को 1470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से वन सिटी वन ऑपरेटर की अवधारणा पर लागू किया जाएगा।

Exit mobile version