Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Pariksha Pe Charcha: पीएम मोदी ने छात्रो को बताएं मोबाइल से दूरी बनाने के फायदे

Pariksha Pe Charcha

Pariksha Pe Charcha

प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी सोमवार को बोर्ड परीक्षा (Board Exam) 2024 से पहले देशभर के 10वीं और 12वीं क्लास के ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha) कार्यक्रम में बड़ी काम की सलाहें दीं। उन्होंने मोबाइल में वक्त गंवाने वाले छात्रों को टिप्स देते हुए बताया कि कैसे वो सिर्फ 30 सेकेंड में सो जाते हैं। यहां उन्होंने छात्रो को मोबाइल से दूरी बनाने के फायदे कुछ यूं बताए।

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि जब आप एक के बाद एक रील्स देखते रहेंगे तो समय बर्बाद होता जाएगा, नींद खराब होगी। फिर जो पढ़ा है वो याद नहीं रहेगा। इसलिए नींद को कम न आंके। आधुनिक हेल्थ साइंस नींद को बहुत तवज्जो देता है। आप आवश्यक नींद लेते हैं या नहीं, यह आपके स्वास्थ्य पर असर डालता है।

पीएम मोदी ने बताया कि आप जिस उमर में हैं, उसमें जिन चीजों की जरूरत है वो आहार में है या नहीं यह जानना जरूरी है। हमारे आहार में सुतंलन स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, फिटनेस के लिए एक्सरसाइज करना चाहिए, जैसे रोज टूथब्रश करते हैं वैसे ही नो कॉम्प्रोमाइज एक्सरसाइज करनी चाहिए। उन्होंने छात्रों को बताया कि बच्चों को गहरी नींद बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि वो किस तरह बिस्तर पर लेटते ही सो जाते हैं।

मोबाइल की तरह बॉडी को चार्ज करना जरूरी

पीएम मोदी ने कहा कि आप में से बहुत सारे स्टूडेंट्स मोबाइल का उपयोग करते होंगे और कुछ लोगों को घंटों तक इसकी आदत होगी लेकिन क्या कभी ऐसा विचार आया कि नहीं मैं फोन चार्ज नहीं करूंगा तो इसका उपयोग कम हो जाएगा। मोबाइल को चलाने के लिए चार्ज करना पड़ता है तो बॉडी को भी करना चाहिए। जैसे मोबाइल फोन को चार्जिंग चाहिए, इसी तरह शरीर को भी चार्जिंग चाहिए। जीवन इसके बिना नहीं जी सकते हैं, इसलिए जीवन को थोड़ा संतुलित बनाना पड़ता है।

परीक्षा पे चर्चा 2024 के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अप्लाई

अगर हम स्वस्थ ही नहीं रहेंगे तो हो सकता है कि तीन घंटे परीक्षा में ही ना बैठ पाएं। स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन के लिए जरूरी है। इसका मतलब यह नहीं कि आपको पहलवानी करनी है। किताब लेकर सनलाइट में पढ़ें क्योंकि बॉडी को रीचार्ज करने में सनलाइट की भी जरूरत होती है।

Exit mobile version