अहमदाबाद। देश आज यानी कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहा है। 2014 से लगातार इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। भारत के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल को सम्मान देने के लिए उनकी जयंती पर ही ये दिवस मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे थे। उन्होंने वहां पर कार्यक्रम को संबोधित भी किया और सबसे पहले मोरबी हादसे पर दुख जाहिर किया।
मोरबी हादसे पर भावुक पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि मैं यहां मौजूद जरूर हूं, लेकिन मेरा मन मोरबी में है, मेरी करुणा उन लोगों के साथ है। मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना है। पीएम ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने कम मौकों पर ही ऐसा दर्द महसूस किया है। एक तरफ उनके मन में इस हादसे का दुख है, वहीं दूसरी तरफ कर्तव्य भी है। प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि मोरबी हादसे के बाद से लगातार गुजरात सरकार द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। केंद्र की तरफ से भी हर संभव मदद दी जा रही है।
Gujarat bridge collapse: PM Modi condoles loss of lives, says there will be no laxity in relief ops
Read @ANI Story | https://t.co/7y8NVZcN6V#Gujarat #NarendraModi #Morbi #MorbiBridgeCollapse #MorbiBridge pic.twitter.com/22iV7FY5dH
— ANI Digital (@ani_digital) October 31, 2022
पीएम ने ये भी जानकारी दी कि घटनास्थल पर तो मुस्तैदी दिखाई ही जा रही है, अस्पताल में भी मरीजों को ठीक उपचार मिले, उन्हें कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े, इस बात का भी ध्यान दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन या दूसरी मदद में कोई ढिलाई नहीं दिखाई जाएगी।
देश की एकता पर पीएम को गर्व
अपने संबोधन के दौरान पीएम ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर भी विस्तार से बात की। उनकी तरफ से कहा गया कि ये सिर्फ एक दिन नहीं है हमारे लिए। ये देश में एकता का सबसे बड़ा प्रतीक है। आज पूरा देश एकजुट सभी की मदद कर रहा है। मोरबी हादसे के बाद सभी मदद के लिए आगे आए। ये एकता की ताकत है। कोरोना काल में भी जिस प्रकास से सभी की मदद की गई, वो भी एकता ही उदाहरण है।
मोरबी झूला पुल हादसा: 141 लोगों की मौत, रेस्क्यू में जुटीं सेना और NDRF की टीमें
जानकारी के लिए बता दें कि इस साल भी राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर गुजरात के केवडिया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन किया गया है। इस परेड में बीएसफ के अलावा हरियाणा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और त्रिपुरा की स्टेट पुलिस फोर्स ने भी हिस्सा लिया है।