Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PM मोदी ने उत्तराखंड के 22वें स्थापना दिवस पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड के 22वें स्थापना दिवस पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रकृति की गोद में बसे राज्य के निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर रहने की कामना की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर देवभूमि के अपने सभी भाइयों और बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। पिछले पांच वर्षों में प्रदेश ने जो प्रगति की है, उससे मुझे विश्वास है कि यह पूरा दशक उत्तराखंड का ही होने वाला है।”

उन्होंने आगे कहा, “उत्तराखंड में विकास का जो काम हुआ है, वह इस बात का प्रमाण है कि अब पहाड़ का पानी और जवानी, दोनों यहां के काम आ रहे हैं। मेरी कामना है कि प्रकृति की गोद में बसा यह राज्य यूं ही विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर रहे।”

एन्टॉप हिल में मकान ढहा, मलबे से निकाले गए 9 लोग

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड का गठन 09 नवम्बर 2000 को भारत गणराज्य के सत्ताइसवें राज्य के रूप में किया गया था। सन 2000 से 2006 तक यह उत्तरांचल के नाम से जाना जाता था।

Exit mobile version