Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘मैं भी शीशमहल बना सकता था, लेकिन…’, PM मोदी ने AAP पर कसा तंज

PM Modi

PM Modi

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज जहां झुग्गी वहां मकान योजना के तहत झुग्गी वासियों को अपने घर की सौगात दी। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार के लाभार्थियों को उनके नाम के घरों की चाबियां सौंपी। यहां 1675 फ्लैट्स का निर्माण किया गया है। जिस जगह पर ही पहले झुग्गियां हुआ करती थीं, वहीं फ्लैट बनाए गए हैं। इन फ्लैट्स को ‘स्वाभिमान अपार्टमेंट’ नाम दिया गया है।

इन फ्लैट्स का निर्माण दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से पुनर्वास परियोजना के तहत किया गया है। इस परियोजना का मकसद दिल्ली में झुग्गीवासियों के जीवन स्तर को सुधारना और उन्हें उचित सुख-सुविधाएं प्रदान करना है।

पीएम मोदी ने वर्चुअली दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। उन्होंने नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-II के साथ द्वारका में सीबीएसई के एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने वर्चुअली नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी रखी।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि साल 2025 में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने की गति और तेज होगी। उन्होंने कहा यह साल बड़े परिवर्तन और विकास के नए लक्ष्य हासिल करने वाला होगा। पीएम ने कहा कि यह वर्ष देश के अंदर हर क्षेत्र के विकास के साथ-साथ दुनिया में भी भारत की छवि मजबूत करने वाला साबित होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जहां झुग्गी वहां अपना घर की परियोजना उसी इरादे की नई शुरुआत है।

प्रधानमंत्री मोदी ने AAP सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,’चाहता तो मैं भी शीशमहल बना सकता था, लेकिन मेरा सपना था कि मेरे देशवासियों को घर मिले। आज नहीं तो कल उनके लिए पक्का घर बनेगा, पक्का घर मिलेगा। आने वाले दिनों में 3000 फ्लैट और सौंपे जाएंगे।’

लाभार्थियों से भी की मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट्स के अंदर जाकर फ्लैट्स को देखा और लाभार्थियों से मुलाकात की। स्वागत संबोधन में एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की ये पहल ऐतिहासिक है। उन्होंने गरीबों को स्वाभिमान से जीने का आधार दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने इससे पहले कालका जी में भी ऐसी ही पहल की थी। एलजी ने कहा कि अशोक विहार के अलावा दिल्ली के अनेक इलाकों में भी इस योजना का विस्तार किया जा रहा है।

सुगम यातायात का भी विकास

वहीं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने ना केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश में गरीबों को स्वाभिमान से जीने का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में गरीबों के निवास के साथ-साथ यातायात एक बड़ी समस्या है। गरीब वर्ग के कामकाजी लोगों को अपने कार्यस्थल पर आने जाने में सुविधा हो- इसके लिए भी प्रधानमंत्री मोदी प्रयासरत हैं।

पीएम मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह पर भेजी चादर

आवास के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में एक और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का शुभारंभ कर रहे हैं। द्वारका में सीबीएसई एकीकृत कार्यालय परिसर के उद्घाटन से शिक्षा क्षेत्र में सुधार होगा और कार्यकुशलता में वृद्धि होगी।

Exit mobile version