Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी के पास न घर, न कार, सिर्फ 3.02 करोड़ रुपए की संपत्ति

PM Modi

PM Modi

वाराणसी। लगातार दो बार प्रधानमंत्री रहने और पिछले 10 साल में देश के चार करोड़ गरीबों को घर मुहैया कराने के बावजूद नरेंद्र मोदी (PM Modi) के पास न तो अपना खुद का घर है और न ही उनके पास कोई गाड़ी है, उनके पास सिर्फ तीन करोड़ दो लाख रुपये की संपत्ति है।

श्री मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल कर दिया है। प्रधानमंत्री के चार स्थानीय लोग प्रस्तावक बने हैं। श्री मोदी की ओर से दाखिल किए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति के बारे में भी जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री (PM Modi)  के अपने नामांकन के साथ दाखिल हलफनामे में उनके पास 3.02 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति है, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक में दो करोड़ 89 लाख 45 हजार 598 रुपये की सावधि जमा शामिल है। इसके साथ ही उनके पास 52 हजार 920 रुपये नकद हैं, जिसमें से 28 हजार रुपये निकाले गए हैं।

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को कहा, ‘थैंक्यू’

श्री मोदी (PM Modi) के पास गांधीनगर में भारतीय स्टेट बैंक की एनएससी शाखा में 73 हजार 304 रुपये और वाराणसी में शिवाजी नगर शाखा में सात हजार रुपये जमा हैं। उन्होंने हलफनामे में कहा कि उनके पास राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र में नौ लाख 12 हजार 398 रुपये हैं। श्री मोदी के पास 45 ग्राम वजन की सोने की चार अंगूठियां हैं, जिनकी कीमत दो लाख 67 हजार 750 रुपये है। वित्तीय वर्ष में उनका अनुमानित आयकर रिटर्न तीन लाख 33 हजार 179 रुपये है।

प्रधानमंत्री (PM Modi)  के हलफनामे के अनुसार उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है।

Exit mobile version