Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाक से तनाव के बीच पीएम आवास पर बड़ी बैठक

PM Modi

PM Modi

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान के हर हमले का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इसके साथ ही पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है। इन सबके बीच भारत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने पाकिस्तान के साथ चल रहे संघर्ष के बीच बड़ी बैठक की है।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल, CDS और सभी सशस्त्र बलों के प्रमुखों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। बता दें कि, 8-9 मई की मध्य रात्रि को भारतीय ठिकानों को पाकिस्तान ने निशाना बनाने का प्रयास किया। भारत के सशस्त्र बलों की ओर से इसका करारा जवाब दिया गया। इसके साथ ही, पाकिस्तान के साथ संघर्ष अब काफी बढ़ गया है।

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए लेह से सर क्रीक तक 36 स्थानों पर 300-400 ड्रोन भेजे और भारतीय सेना ने इन ड्रोन को मार गिराया।

विंग कमांडर ने कहा कि पाकिस्तानी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के 4 हवाई रक्षा स्थलों पर सशस्त्र ड्रोन दागे। इनमें से एक ड्रोन एडी रडार को नष्ट करने में सफल रहा।

Exit mobile version