Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पहले चरण के मतदान के बीच सहारनपुर पहुंचे पीएम मोदी, बोले- ब्याज सहित लौटाऊंगा आपका प्यार

pm modi

pm modi

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election) के पहले चरण का मतदान (Voting) जारी है। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सहारनपुर में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि पहले की सरकारों में परिवारवाद चलता था लेकिन, भाजपा की सरकार में विकास के साथ-साथ परिवारवाद भी खत्म हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार में कानून व्यवस्था ठीक हुई है।

पीएम मोदी ने सहारनपुर की जनता से पूछा कि आम आदमी को सुरक्षा मिलनी चाहिए की नहीं। पीएम मोदी ने जनता का उत्साह देखकर कहा कि मैं आपका प्यार ब्याज सहित लौटाऊंगा। उन्होंने कहा कि 2014 पहले जिले की कोई सूझबूझ लेने वाला नहीं था। लेकिन भाजपा की सरकान बनने पर यहां का विकास हुआ है।

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- वो बात-बात पर संसद छोड़ देते हैं

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के लिए घर बनाने की योजना चलाती है। उन्होंने कहा किसानों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग सिर्फ परिवारवाद का भला चाहते है। प्रधानमंत्री ने कहा हमने किसानों के खाते में सीधे पैसे भेजे हैं। उन्होंने कहा भाजपा अपने संकल्पों को पूरा करके दिखाती है। पीएम मोदी ने कहा यूपी में सिर्फ कानून व्यवस्था का राज होना चाहिए।

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ भी सहारनपुर पहुंचे हैं। पीएम मोदी रिमाउंट डिपो मैदान से जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। मोदी की जनसभा को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही बनाए चार हेलीपैड पर बुधवार को हेलीकॉप्टर उतारकर रिहर्सल किया गया।

यूपी ने भरी हुंकार, एक बार फिर योगी सरकार : पीएम मोदी

पीएम मेदी ने कहा कि कोई मुस्लिम महिलाओं पर हमला नहीं कर सके, इसके लिए योगी जी की सरकार बहुत जरूरी है।

Exit mobile version