Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल ब्रिज का किया उद्घाटन

PM Modi inaugurated the world's highest Chenab Rail Bridge

PM Modi inaugurated the world's highest Chenab Rail Bridge

कटरा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने जम्मू-कश्मीर में कटरा और श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को शुक्रवार को हरी झंडी दिखाई, जो कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र के बीच पहली ट्रेन सेवा है। इससे पहले उन्होंने जम्मू-कश्मीर को बड़ी सौगात देते हुए चिनाब रेल ब्रिज और अंजी ब्रिज का उद्घाटन किया। साथ में कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फिर रियासी जिले के कटरा में पीएम ने 46 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

चिनाब रेल ब्रिज और अंजी ब्रिज के शुरू होने से कश्मीर जाने वालों के लिए ट्रेनों का सफर सस्ता और आसान हो जाएगा। ब्रिज के उद्घाटन से पहले PM मोदी ने चिनाब रेल ब्रिज का निरीक्षण भी किया। इससे पहले उन्होंने ब्रिज के लिए काम करने वाले कामगारों से मुलाकात की। पीएम मोदी की यात्रा को लेकर कश्मीर में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई।

साथ ही पीएम मोदी (PM Modi) ने आज दोपहर करीब 12 बजे देश के पहले केबल-स्टेड रेल ब्रिज अंजी ब्रिज का भी उद्घाटन कर दिया। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। ब्रिज का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने कटरा से श्रीनगर तक पहली वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।

इस दौरे के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने बहुप्रतीक्षित कश्मीर रेल लिंक का उद्घाटन किया। साथ में कटरा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास से जुड़ी परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित कर रहे हैं। पीएम के दौरे से पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सुरक्षा को लेकर समीक्षा भी की।

चिनाब-अंजी ब्रिज भारतीय इंजीनियरिंग की खासियत

पीएम मोदी (PM Modi) आज 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (USBRL) के पूरा होने के उपलक्ष्य में वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने से पहले चिनाब आर्च ब्रिज और भारत के पहले केबल-स्टेड अंजी ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। इन दोनों को भारत की इंजीनियरिंग उत्कृष्टता के प्रतीक माना जा रहा है। चिनाब रेल ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज (1,315 मीटर लंबा) है।

इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक और वापसी मार्ग पर 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन के चलने से स्थानीय लोगों, पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और अन्य लोगों के लिए यात्रा आरामदायक हो जाएगी। इसमें समय भी कम लगेगा। इस ब्रिज पर वंदे भारत से कटरा और श्रीनगर के बीच यात्रा करने में अब महज 3 घंटे लगेंगे।

NH के चौड़ीकरण का काम भी होगा शुरू

पीएम मोदी (PM Modi) उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USRBL) परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यूएसबीआरएल परियोजना 272 किलोमीटर लंबी है और इसमें 36 सुरंगें (119 किलोमीटर तक फैली हुई) और 943 पुल शामिल हैं। इसे तैयार करने में 43,780 करोड़ रुपये की लागत आई है।

साथ ही वह नेशनल हाईवे-701 पर राफियाबाद से कुपवाड़ा तक सड़क चौड़ीकरण परियोजना और एनएच-444 पर शोपियां बाईपास सड़क के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इसके निर्माण में 1,952 करोड़ रुपये से अधिक का खर्चा आएगा।

रियासी जिले में पहला मेडिकल कॉलेज

पीएम मोदी (PM Modi) श्रीनगर में नेशनल हाईवे-1 पर संग्राम जंक्शन और नेशनल हाईवे-44 पर बेमिना जंक्शन पर दो फ्लाईओवर प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह कटरा में 350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की आधारशिला भी रखेंगे। यह इंस्टीट्यूट रियासी जिले का पहला मेडिकल कॉलेज है। इसके बनने से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में काफी फायदा होगा।

Exit mobile version