Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने बिहार को दी सौगात, 9 राजमार्ग परियोजनाओं का किया उदघाटन

पीएम मोदी

पीएम मोदी ने दी बिहार को दी सौगात

विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को सौगात मिलने का सिलसिला जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार को करीब 14 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 21 सितंबर को बिहार में 9 राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन नौ राजमार्ग परियोजनाओं पर 14258 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। बिहार के सभी 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं से जोड़ने के प्रोजेक्ट का भी प्रधानमंत्री उद्घाटन किया।

इस संबंध में जारी सूचना में कहा गया है कि बिहार में इन सड़कों के निर्माण से विकास को बढ़ावा मिलेगा, संपर्क बेहतर होग। बिहार और इसके आसपास के क्षेत्रों में अर्थिक विकास में भी तेजी दिखेगी। बिहार सहित पड़ोसी राज्यों झारखंड और उत्तर प्रदेश में लोगों और सामानों की आवाजाही आसान हो जाएगी।

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2015 में बिहार के बुनियादी ढांचागत विकास के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की थी। 54,700 करोड़ रुपये की लागत से 15 परियोजनाओं पर काम होना था, जिनमें से 13 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, 38 परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जबकि अन्य आवंटन या नीलामी की प्रक्रिया में हैं।

बिहार : अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर बिहार में सभी नदियों पर पुल होंगे और राज्य के बड़े राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया पूरी होगी। वहीं 45,945 गांवों को डिजिटल क्रांति से जोड़ने के लिए राज्य के कोने-कोने तक तेज गति की इंटरनेट सुविधा पहुंचाने की भी तैयारी है।

सांसदों के निलंबन पर ममता बनर्जी बोलीं – संसद से सड़क तक सरकार का करेंगे विरोध

पीएम मोदी ने 9 हाइवे प्रोजेक्ट के साथ बिहार के करीब 46 हजार गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ने के लिए घर तक फाइबर योजना का उद्घाटन किया।

बिहार की इन योजनाओं में 14,000 करोड़ रुपये की 9 राजमार्ग परियोजना और 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं से जोड़ने वाला ‘घर तक फाइबर’ कार्यक्रम शामिल है।

नीतीश कुमार ने कहा कि गाजीपुर से बक्सर दूर नहीं है। अगर बक्सर को गाजीपुर को हाइवे के जरिये जोड़ दिया जाए तो बिहार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के जरिये दिल्ली से जुड़ जाएगा। मेरा आग्रह है कि बक्सर को गाजीपुर से जोड़ा जाए। सीएम ने कहा कि लखनऊ से गाजीपुर तक आई 8 लेन सड़क को बक्सर से जोड़ दिया जाए। ये मेरा प्रधानमंत्री से आग्रह है। इसे काम को पूरा किए जाने से बिहार को काफी फायदा होगा. गाजीपुर से बक्सर की दूरी सिर्फ 17-18 किलोमीटर है।

देश में 1774 कोरोना टेस्ट लैब, एक दिन में हुए 7.31 लाख से अधिक नमूनों की जांच

नीतीश कुमार से पहले बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि राज्य में सबसे अधिक सड़क निर्माण पर खर्च किया जा रहा है। आज की योजनाओं में भी इसी पैकेज का पैसा खर्च किया जा रहा है। आने वाले दिनों में गंगा पर 17 पुल देखने को मिलेंगे। कोसी नदी पर 53 साल में केवल एक पुल बना।

Exit mobile version