शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने हिमाचल में एम्स का उद्घाटन किया है। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को बनाया गया है। यह पहली बार है जब पीएम मोदी दशहरे के मौके पर हिमाचल में हैं। उन्होंने देशवासियों को बुधवार को दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व विजय का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘सभी देशवासियों को विजय के प्रतीक-पर्व विजयादशमी की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए।’
क्या खास है इस विश्वस्तरीय अस्पताल में
बिलासपुर में एम्स 24 घंटे आपातकालीन सुविधा के साथ, गंभीर रोगों के उपचार और महंगे टेस्ट उपलब्ध होंगे। एम्स 750 में से 150 बेड की सुविधा के अलावा 10 स्पेशलिटी और 10 सुपर स्पेशलिटी की ओपीडी सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
डायलिसिस, अल्ट्रासोनोग्राफी, सीटी स्कैन, एमआरआई, आधुनिक डायग्नोस्टिक मशीनों, अमृत फार्मेसी, जन औषधि केंद्र और 30 बिस्तरों वाले आयुष ब्लॉक की सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन, फ्लोरोस्कोपी, फोर डी कलर डॉप्लर टेस्ट की सुविधाएं मिलेंगी।