अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुजरात के गांधीनगर में 19 अक्टूबर 2022 को डिफेंस एक्सपो 2022 ( Defense Expo 2022) का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने गुजरात के बनासकांठा पाटन के पास मौजूद भारतीय वायुसेना के डीसा एयरफील्ड का वर्चुअली शिलान्यास किया। यह वायुसेना का 52वां स्टेशन है। यह पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से मात्र 130 किलोमीटर दूर है। इस मौके पर कहा कि जिस देश में कभी कबूतरों को छोड़ा जाता था, वहां आज चीतों को छोड़ा जा रहा है।
पीएम (PM Modi) ने कहा कि डीसा सीमा से 130 KM दूर है। हमारी वायुसेना डीसा में होगी तो पश्चिमी सीमा पर हम किसी भी तरह के दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दे पाएंगे। इस एयरफील्ड के लिए गुजरात की ओर से साल 2000 में ही जमीन दी गई थी। मैं लगातार मुख्यमंत्री के तौर पर लगातार इसे बनाने का प्रयास करता रहा। आज एयरफोर्स चीफ वीआर चौधरी के नेतृत्व में यह काम पूरा हो रहा है। वायुसेना के साथियों का योगदान है। जैसे बनासकांठा और पाटन ने अपनी पहचान सौर शक्ति के रूप में बनाई थी। अब यही वायुशक्ति का भी केंद्र बनेगा।
प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा, ”भारत वही देश है जहां कभी कबूतरों को छोड़ा जाता था। आज देश उस मुकाम पर पहुंच गया है जहां चीतों को छोड़ा जा रहा है।” उन्होंने कहा कि घटनाएं कई बार छोटी लग सकती हैं लेकिन इसमें बड़ा संदेश छिपा होता है।
HP Election: बीजेपी ने जारी प्रतायशियों की लिस्ट, यहां से लड़ेंगे सीएम जयराम
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले आठ साल में देश का रक्षा निर्यात आठ गुना बढ़ा है। उन्होंने कहा, ”पिछले आठ वर्षों में हमारा रक्षा निर्यात आठ गुना बढ़ गया है। 2021-2022 में 13,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हमारा लक्ष्य अगले कुछ वर्षों में इसे 5 अरब डॉलर यानी लगभग 40,000 करोड़ रुपये तक ले जाने का है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे बताया गया है कि रक्षा क्षेत्र में भारतीय उत्पादों की लिस्ट में लगभग 101 वस्तुओं को जोड़ा गया है। कुल मिलाकर 411 उत्पाद ऐसे हैं जहां भारत निर्यात पर निर्भर नहीं रहेगा। इससे रक्षा निर्माण में लगी भारतीय कंपनियों को मजबूती मिलेगी। रक्षा क्षेत्र में कुछ देशों का एकाधिकार था, लेकिन भारत ने इसमें अपनी जगह बना ली है।”