नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के सोमनाथ में नए सर्किट हाउस भवन का उद्घाटन किया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में गुजरात सरकार और ट्रस्ट को बधाई देते हुये कहा कि इस भवन को इस तरह बनाया गया है कि यहां रुकने वाले व्यक्तियों को ‘सी व्यू’ भी मिलेगा। यानी लोग जब यहां शांति से अपने कमरे में बैठेंगे, तो उन्हें समुद्र की लहरें भी दिखेंगी और सोमनाथ का शिखर भी नजर आएगा।
Inaugurating a new circuit house building at Somnath. Watch. https://t.co/prtJbfuNwB
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2022
उन्होंने कहा कि जिन परिस्थितियों में सोमनाथ मंदिर को तबाह किया गया और फिर जिन परिस्थितियों में सरदार पटेल के प्रयासों से मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ, वो दोनों ही हमारे लिए एक बड़ा संदेश हैं।
पूरी दुनिया में बजा पीएम मोदी का डंका, बने विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता
उल्लेखनीय है कि सोमनाथ मंदिर में हर साल देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं। नए सर्किट हाउस की आवश्यकता महसूस की गयी, क्योंकि मौजूदा सरकारी सुविधा मंदिर से बहुत दूर स्थित है। नया सर्किट हाउस 30 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया गया है और यह सोमनाथ मंदिर के पास स्थित है। यह वीआईपी और डीलक्स कमरे, कमरों का सेट (सुइट), कॉन्फ्रेंस रूम, ऑडिटोरियम हॉल समेत शीर्ष श्रेणी की सुविधाओं से लैस है। निर्माण इस तरह से किया गया है कि प्रत्येक कमरे से समुद्र का दृश्य दिखाई देता है।