नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रामनवनी के अवसर पर तमिलनाडु के रामेश्वरम में भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री ब्रिज पंबन (Pamban Bridge) का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कई विकास परियोजन की शुरूआत की। पबंल रेलवे पुल को पीएम मोदी ने दोपहर करीब एक बजे जनता को समर्पित किया। इसकी शुरूआत होने से जनता को काफी सहूलियत मिलेगी।
इस नए पंबन ब्रिज (Pamban Bridge) का निर्माण आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस पुल की खासियत यही है कि यह वर्टिकल लिफ्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जो समुद्र में से बड़े जहाजों के गुजरने के वक्त ऊपर उठाई जा सकती है। इससे न केवल तमिलनाडु में यात्रा आसान होगी, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
इस दौरान प्रधानमंत्री रामेश्वरम से तांब्रम (चेन्नई) के बीच एक नई ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई। साथ ही उन्होंने एक तटरक्षक जहाज (Pamban Bridge) को भी रवाना किया। यहां से पीएम मोदी रामेश्वरम के प्रसिद्ध रामनाथस्वामी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान के दर्शन और पूजा-अर्चना की। वे 8,300 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे और सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
वहीं, प्रधानमंत्री ने कहा कि न्यू पंबन ब्रिज और नई ट्रेन सेवा जैसे प्रोजेक्ट्स भाजपा की सरकार के विकास कार्यों का हिस्सा हैं। यह दिखाता है कि कैसे केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बड़े पैमाने पर देश के विकास के लिए काम कर रही हैं। रामनवमी के इस दिन प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से यह भी अपील की कि वे देश के विकास के इस सफर में अपनी जिम्मेदारी निभाएं और पर्यावरण को बचाने के लिए हर संभव कदम उठाएं।