वाराणसी। विधानसभा चुनाव (UP Election) के सातवें और आखिरी चरण में वाराणसी सहित पूर्वांचल के नौ जिलों की 54 सीटों पर फतह के लिए वाराणसी में डेरा डाले भाजपा के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनसे संवाद किया।
रमन निवास में आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने साहित्य, कला और संस्कृति क्षेत्र के विशिष्ट जनों से कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को नेतृत्व करने की ताकत उत्तर प्रदेश में है। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश अर्थव्यवस्था का बड़ा ताकत बन जाएगा।
मैं एक बेटे की तरह नमक का कर्ज आजीवन चुकाउंगा : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश और दुनिया के वर्तमान हालात, चुनौतियों पर चर्चा के साथ काशी के विकास को लेकर भी अपना विजन रखा। प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथधाम के निर्माण को लेकर भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को पहले ही बन जाना चाहिए था जो अब बना है।
पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, पूरा बनारस हुआ मोदी मय
उन्होंने गुजरात में सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा को बनवाने और इससे लोगों के जुड़ाव पर चर्चा की। प्रबुद्ध जनों से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री पिंडरा, अजगरा, शिवपुर, रोहनियां, सेवापुरी विधानसभा के उम्मीदवारों के समर्थन में खजुरी मिर्जामुराद में जनसभा करेंगे। इसके बाद उनका दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है। आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा।