प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों को हताश होने की जरूरत नहीं है।
कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है और दीपावाली तक लाभार्थियों को इसका लाभ मिलता रहेगा। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में पलायन करने वाले मजदूरों को भी इस योजना का लाभ मिला है। देश के लोगों को भूखा सोने नहीं दिया।
Interacting with beneficiaries of PM-GKAY in Gujarat. Watch. #HarGharAnn https://t.co/EmS7elz5O6
— Narendra Modi (@narendramodi) August 3, 2021
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में खाद्य भंडार तो जरूर बढ़े, लेकिन कुपोषण में कमी नहीं आई। हालांकि, इस योजना से हमारी सरकार ने करोड़ों फर्जी लाभार्थियों को बाहर किया और आज उचित लोगों को योजना का लाभ मिल रहा है।
संसद हंगामे के बीच अमित शाह से मिलेंगे शरद पवार, सियासी अटकलें तेज
पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज आयुष्मान भारत स्कीम का करोड़ों भारतीय फायदा उठा रहे हैं। पीएम ने लाभार्थियों से कहा कि गरीबों को सशक्त बनाना उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है।
ओलंपिक में खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक में भारत के अच्छे प्रदर्शन का भी जिक्र किया । पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ने के बाद भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। खिलाड़ियों में आत्मविश्वास साफ झलक रहा है।