Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने लॉंच किया संसद टीवी, बोले- संसदीय व्यवस्था में एक और अहम अध्याय जुड़ा

PM Modi

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ संयुक्त रूप से संसद टीवी लॉन्च करने के बाद कहा कि देश को संसद टीवी के रूप में संचार और संवाद का एक ऐसा माध्यम मिल रहा है जो लोकतंत्र और जनप्रतिनिधियों की नई आवाज के रूप में काम करेगा।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम संसद टीवी लॉन्च कर दिया। संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संसद टीवी लॉन्च  कर दी गई। इस दौरान प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ मिलकर संयुक्त रूप से संसद टीवी को लॉन्च किया। संसद टीवी का गठन लोकसभा और राज्यसभा टीवी का विलय करके किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्चिंग के बाद कहा कि आज का दिन हमारी संसदीय व्यवस्था में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ रहा है। आज देश को संसद टीवी के रूप में संचार और संवाद का एक ऐसा माध्यम मिल रहा है जो देश के लोकतंत्र और जनप्रतिनिधियों की नई आवाज के रूप में काम करेगा।

पेप्सिको इंडिया का प्लांट किसानों के जीवन में परिवर्तन का आधार बनेगा : योगी

उन्होंने कहा कि बदलते समय में मीडिया और टीवी चैनल्स की भूमिका भी तेजी से बदल रही है। 21वीं सदी तो विशेष रूप से संचार और संवाद के जरिए रिवोल्यूशन ला रही है। ऐसे में ये स्वाभाविक है कि हमारी संसद से जुड़े चैनल भी इन आधुनिक व्यवस्थाओं के हिसाब से खुद को ट्रान्स्फॉर्म करें।

लोकतंत्र और भारत के बीच गहरे संबंधों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के लिए लोकतंत्र केवल एक व्यवस्था नहीं है, एक विचार है। भारत में लोकतंत्र, सिर्फ संवैधानिक स्ट्रक्चर ही नहीं है, बल्कि वो एक स्पिरिट है। भारत में लोकतंत्र, सिर्फ संविधाओं की धाराओं का संग्रह ही नहीं है, ये तो हमारी जीवन धारा है।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी संसद में जब सत्र होता है, अलग-अलग विषयों पर बहस होती है तो युवाओं के लिए कितना कुछ जानने सीखने के लिए होता है। हमारे माननीय सदस्यों को भी जब पता होता है कि देश हमें देख रहा है तो उन्हें भी संसद के भीतर बेहतर आचरण की, बेहतर बहस की प्रेरणा मिलती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि संसद टीवी पर जमीनी लोकतंत्र के रूप में काम करने वाली पंचायतों पर भी कार्यक्रम बनाएं जाएंगे। ये कार्यक्रम भारत के लोकतंत्र को एक नई ऊर्जा और नई चेतना देंगे।’

Exit mobile version