प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में चिकित्सा सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिये सोमवार को अब तक की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी योजना “पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन” का यहां शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 64 हजार करोड़ रुपये लागत वाली ऐतिहासिक परियोजना के रूप में “पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन” का रिमोट कंट्रोल से राष्ट्रीय स्तर पर आगाज किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और महेन्द्र नाथ पांडे सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
उत्तर प्रदेश के एक दिन के दौरे पर यहां पहुंचे श्री मोदी वाराणसी में 5189 करोड़ रुपये की लागत की 28 विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे।
चिकित्सा सेवाओं के अभाव में भावी पीढ़ियों को अब नहीं तोड़ना पड़ेगा दम : योगी
इससे पहले उन्होंने 2329 करोड़ रुपये की लागत से राज्य के नौ जिलों में नवनिर्मित मेडिकल काॅलेजों का भी सिद्धार्थनगर में उद्घाटन किया। ये काॅलेज सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, फतेहपुर एवं जौनपुर में बनाये गये हैं।