सोनीपत/गुजरात । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने वर्चुअल रूप में गुजरात से ऑनलाइन आईएमटी खरखौदा में मारूति-सुजुकी (Maruti’s Plant) के हरियाणा में तीसरे वाहन निर्माण के शिलान्यास किया। साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित अन्य मंत्रीगण तथा सांसद व विधायक समारेाह में शामिल रहे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आईएमटी खरखौदा पहुुंचे। मारूति सुजुकी इंडिया लि. के एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन केनेची आयुकावा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का अभिनंदन किया। संयुक्त प्रबंधक निदेशक शिगोत्सी तोरिल उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का स्वागत किया। कार्यक्रम में शामिल होने पर सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक सहित हरियाणा के मंत्रियों का स्वागत मारूति सुजुकी इंडिया लि. के प्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय प्रतिनिधियों के हाथों से करवाया।
मारूति सुजुकी इंडिया लि. के एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन केनेची आयुकावा ने मारूति सुजुकी की ऑडियो-विजुअल फिल्म का प्रदर्शन किया। सांसद रमेश कौशिक, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री अनूप धानक,ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ गृह मंत्री अनिल विज ने मिलकर भूमि पूजन करवाया।
मुख्यमंत्री धामी ने ‘मन की बात’ को सुना, ‘बेडू’ का जिक्र करने पर पीएम का जताया आभार
उप-मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कहा यह रविवार का दिन ऐतिहासिक है, खरखौदा की धरा के लिए गौरव भरा पल 43 साल का है मारुति का हरियाणा से रिश्ता 43 साल के सफर में तीसरा प्लांट खरखोदा में लग रहा है। मारुति ने हरियाणा को अपना घर माना है यह विजन है, इंडस्ट्रीज को आगे लेकर जा रहा है। नया मॉडल शहर विकसित करने का काम होगा। अर्बन नाइजेशन आएगी तो रोजगार आएंगे।
हरियाणा एकमात्र ऐसा प्रदेश रहा है जो दुनिया भर को आकर्षित करने में सफल रहा है। हरियाणा में 300 से ज्यादा कंपनी स्थापित हैं। क़्वालिटी इम्प्लॉइज में कमी नहीं आने दी, केएमपी न होता तो खरखौदा का इतना विकास न होता और मारुति भी नहीं आती। इससे बड़ा कोई अवसर नहीं हो सकता जब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने एक महीने में दूसरी बार हरियाणा में कनेक्ट हुए हैं। प्रधानमंत्री खरखौदा में मारुति और सुजुकी की आधारशिला रखी है।









