Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने मजबूत नेतृत्व से भारत को सशक्त राष्ट्र बनाया : शाह

amit shah talk to crpf javan

amit shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीए सरकार की सातवीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने विकास, सुरक्षा, जनकल्याण और ऐतिहासिक सुधारों के समांतर समन्वय का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है और अपने मजबूत नेतृत्व से भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाया।

शाह ने रविवार को ट्वीट कर अपने बधाई संदेश में कहा,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के अभूतपूर्व उपलब्धियों से परिपूर्ण 7 वर्ष पूरे होने पर उनका का अभिनंदन करता हूं।”

केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा,”मोदी सरकार ने विकास, सुरक्षा, जनकल्याण और ऐतिहासिक सुधारों के समांतर समन्वय का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इन 7 वर्षों में मोदी जी ने एक ओर देशहित को सर्वोपरी रखकर अपने दृढसंकल्प और सर्वस्पर्शी व कल्याणकारी नीतियों से गरीब, किसान व वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर उनके जीवन को बेहतर बनाया है तो वहीं दूसरी ओर अपने मजबूत नेतृत्व से भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाया।”

उन्होंने कहा,” विगत 7 साल से देश की जनता ने मोदी जी की सेवा और समर्पण पर निरंतर अपना अटूट विश्वास जताया है, जिसके लिए मैं देशवासियों को नमन करता हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में हम हर चुनौती पर विजय प्राप्त कर भारत की विकासयात्रा को अविरल जारी रखेंगे।”

उल्लेखनीय है कि 30 मई 2019 को मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पड़ की शपथ ली थी और केंद्र में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए सरकार का गठन हुआ था। कोरोना महामारी के कारण इस अवसर पर किसी तरह के समारोह का आयोजन नहीं किया जा रहा है।

Exit mobile version