Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है…’, पीएम मोदी ने की नीरज चोपड़ा से खास डिमांड

PM Modi made a special demand from Neeraj Chopra

PM Modi made a special demand from Neeraj Chopra

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics) की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक खेला जाना है। भारत पेरिस ओलंपिक के लिए लगभग 120 खिलाड़ियों का दल भेज रहा है। ओलंपिक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं और देशवासियों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का आग्रह किया।

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) से पीएम मोदी (PM Modi)ने की ये डिमांड

हालांकि कुछ खिलाड़ी इस दौरान ऑनलाइन भी जुड़े। इसमें बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू और भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का भी नाम शामिल था। नीरज चोपड़ा से तो पीएम मोदी ने खास डिमांड की। पीएम मोदी (PM Modi) ने नीरज से कहा, ‘तेरा चूरमा अभी तक आया नहीं।’ इस पर नीरज ने कहा, ‘चूरमा लेकर आएंगे। पिछली बार चीनी वाला चूरमा था हरियाणा वाला… देसी घी और गुड़ का। इस पर मोदी ने कहा, ‘मुझे तेरी मां के हाथ का चूरमा खाना है।’

बता दें, साल 2021 में जब नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर आए थे, तब पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों को नास्ते पर आमंत्रित किया था, इस दौरान पीएम ने नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)  को स्पेशल चूरमा खिलाया था।

खेलो इंडिया पर क्या बोले खिलाड़ी?

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने इस बातचीत के दौरान खिलाड़ियों से खेलो इंडिया के बारे में भी बात की। पीएम मोदी ने पूछा कि आप लोगों में से कितने लोग खेलो इंडिया से निकलकर खिलाड़ी बने हैं। पीएम मोदी के इस सवाल पर कई खिलाड़ियों ने हाथ उठाए। वहीं, शूटर मनु भाकर ने कहा कि मुझे खेलो इंडिया से काफी मदद मिली है। मैंने 2018 में नेशनल शूटिंग में गोल्ड जीता था। खेलो इंडिया से ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिससे काफी खिलाड़ी निकले हैं। यह मेरा दूसरा ओलंपिक है।

पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में शामिल होने वाले ये हैं भारतीय खिलाड़ी

1) पृथ्वीराज टोंडाइमन, शूटिंग, 2) संदीप सिंह, शूटिंग, 3) स्वप्निल कुसाले, शूटिंग, 4) ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, शूटिंग, 5) एलावेनिल वलारिवान, शूटिंग, 6) सिफ्त कौर समरा, शूटिंग, 7) राजेश्वरी कुमारी, शूटिंग, 8) आकाशदीप सिंह, एथलेटिक्स, 9) प्रियंका गोस्वामी, एथलेटिक्स, 10) विकास सिंह, एथलेटिक्स, 11) परमजीत बिष्ट, एथलेटिक्स, 12) मुरली श्रीशंकर, एथलेटिक्स, 13) अविनाश साबले, एथलेटिक्स, 14) नीरज चोपड़ा, एथलेटिक्स, 15) पारुल चौधरी, एथलेटिक्स, 16) अंतिम पंघल, बॉक्सिंग, 17) निकहत जरीन, बॉक्सिंग, 18) प्रीति पवार, बॉक्सिंग, 19) लवलिना बोरगोहेन, बॉक्सिंग, 20) किशोर जेना, एथलटिक्स, 21) पुरुष हॉकी टीम, 22) सरबजोत सिंह, शूटिंग, 23)अर्जुन बबूता, शूटिंग, 24) रमिता जिंदल, शूटिंग, 25) मनु भाकर, शूटिंग, 26) अनीष भानवाला, शूटिंग, 27) अंजुम मौदगिल, शूटिंग, 28) धीरज बोम्मादेवरा, आर्चरी, 29) अर्जुन चीमा, शूटिंग, 30) ईशा सिंह, शूटिंग, 31) रिदम सागवान, शूटिंग32) विजयवीर सिद्धू, शूटिंग, 33) रायजा ढिल्लों, शूटिंग, 34) अंनतजीत सिंह नारुका, शूटिंग,35) विष्णु सर्वनन, नौकायन, 36) अनुष अग्रवाला, घुड़सवारी, 37) भारतीय पुरुष टीम, टेबल टेनिस, 38) भारतीय महिला टीम, टेबल टेनिस, 39) राम बाबू, एथलेटिक्स, 40) श्रेयासी सिंह, शूटिंग, 41) विनेश फोगाट, रेसलिंग, 42) अंशु मलिक, रेसलिंग, 43) रीतिका हुड्डा, रेसलिंग44) बलराज पंवार, रोइंग, 45) प्रियंका गोस्वामी/ आकाशदीप सिंह, एथलेटिक्स, 46) नेथरा कुमान, नौकायन, 47) महेश्वरी चौहान, शूटिंग, 48) पीवी सिंधु, बैडमिंटन, 49) एचएस प्रणॉय, बैडमिंटन, 50) लक्ष्य सेन, बैडमिंटन, 51)सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/ चिराग शेट्टी, बैडमिंटन, 52) अश्विनी पोनप्पा /तनीषा क्रैस्टो, बैडमिंटन, 53) मुहम्मद अनस याहिया/ मुहम्मद अजमल, एथलेटिक्स, 54) रूपल/ज्योतिका श्री दांडी/एमआर पूवम्मा/शुभा वेंकटेशन, एथलेटिक्स, 55) निशा दहिया, रेसलिंग, 56) अमन शेहरावत, रेसलिंग, 57) निशांत देव, बॉक्सिंग, 58) अमित पंघल, बॉक्सिंग, 59) जेसमिन लम्बोरा,बॉक्सिंग, 60) रोहन बोपन्ना, टेनिस, 61) भजन कौर, आर्चरी, 62) शुभांकर शर्मा, गोल्फ 63) गगनजीत भुल्लर, गोल्फ, 64) मीराबाई चानू, वेटलिफ्टिंग, 65) तुलिका मान, जूडो, 66) अदिति अशोक, गोल्फ, 67) दीक्षा डागर, गोल्फ, 68) रुणदीप राय, आर्चरी, 69) प्रवीण जाधव, आर्चरी, 70) दीपिका कुमारी, आर्चरी,71) अंकिता भकत, आर्चरी, 72)श्रीहरि नटराज, स्विमिंग, 73)धीनिधि देसिंघु,स्विमिंग, 74) सुमित नागल, टेनिस, 75) किरण पाहल, एथलेटिक्स, 76) ज्योति याराजी, एथलेटिक्स, 77) आभा खातुआ, एथलेटिक्स, 78)सर्वेश कुशारे, एथलेटिक्स , 79) अनु रानी, एथलेटिक्स, 80) तजिंदरपाल सिंह तूर,एथलेटिक्स, 81) अब्दुल्ला अबूबकर, एथलेटिक्स, 82) प्रवील चिथरावेल, एथलेटिक्स)

Exit mobile version