कुछ ही समय पहले में संपन्न हुए टोक्यो पैरालंपिक में भारत के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया था। भारत ने 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 कांस्य पदक जीतकर 24वां स्थान हासिल किया। पैरालंपिक खेलों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब भारत की पदक संख्या दोहरे अंकों में पहुंची हो।
बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना को कोर्ट से मिला है तगड़ा झटका, देखें क्या है मामला
इससे पहले भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रियो पैरालंपिक में रहा था, जहां उसने 2 स्वर्ण समेत 4 पदक जीते थे। इस दौरान पीएम एक टेबल से दूसरे टेबल पर गए और खिलाड़ियों के साथ कुछ यादगार पल बिताए। टोक्यो पैरालंपिक में इस बार भारत ने 54 एथलीटों का अबतक का सबसे बड़ा दल भेजा था। इस दौरान भारत ने एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा आठ, शूटिंग में पांच, बैडमिंटन में चार, टेबल टेनिस और तीरंदाजी में एक-एक मेडल जीता।