यूपी के विधायक व मंत्री विजय कश्यप का कोरोना संक्रमित होने के बाद मंगलवार के दिन उनका निधन हो गया। राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री विजय कश्यप की तबियत खराब होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। यहीं उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। बता दें कि विजय कश्यप की मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी दुख जताते हुए कहा कि भाजपा नेता व यूपी सरकार में मंत्री विजय कश्यप जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ।
उन्होंने आगे कहा कि वे जमीन जुड़े हुए नेता था और सदा जनहित के कार्यों में समर्पित रहे। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं, ओम शांति। बता दें कि इससे पहले यूपी के चार विधायकों की कोरोना संक्रमण से जान जा चुकी है। विजय कश्यप 5 वें विधायक हैं जिनकी मौत कोरोना से हुई है।
भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री विजय कश्यप जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे जमीन से जुड़े नेता थे और सदा जनहित के कार्यों में समर्पित रहे। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 18, 2021
इससे पहले 23 अप्रैल को लखनऊ पश्चिम के विधायक सुरेश श्रीवास्तव, नवाबगंज से विधायक केसर सिंह गंगवार, रायबरेली की सलोन सीट से भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी, औरैया से विधायक रमेश चंद्र दिवाकर की अबतक कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है और अब एक और विधायक व मंत्री की मौत हो चुकी है।
बता दें कि साल 2007 में विज कश्यप पहली बार विधानसभा चुनाव लड़े थे। 2017 में वे चरथावल सीट से विधायक चुने गए। बता दें कि विजय कश्यप प्रदेश कार्यकारिणी में भी सदस्य रह चुके हैं।