Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आगरा मेट्रो का पीएम मोदी सात दिसम्बर को करेंगे वर्चुअल शिलान्यास

पीएम मोदी pm modi

पीएम मोदी

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात दिसम्बर को ताज नगरी आगरा में मेट्रो रेल परियोजना का शिलन्यास करेंगे । यह जानकारी प्रमुख सचिव आवास और नियोजन दीपक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस पर अब जल्द काम शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात दिसंबर को इस परियोजना का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम से जुड़ेंगे। आवास विभाग एवं आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

एक लड़की ने दिया खाने का ऑनलाइन ऑर्डर, 42 डिलीवरी ब्वॉय लेकर पहुंचे पैकेट

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित डीपीआर के मुताबिक आगरा में मेट्रो का पहला कॉरिडोर ताज पूर्वी गेट से जामा मस्जिद तक तैयार होगा। इसमें छह स्टेशन होंगे। पीएसी ग्राउंड में प्रधानमंत्री के भाषण का लाइव प्रसारण किया जाएगा। ताजमहल पूर्वी गेट तक 14 किलोमीटर की पहली मेट्रो लाइन पर छह स्टेशनों का कॉरिडोर दिसंबर 2022 तक पूरा किया जाना है।

Exit mobile version