Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने करणी माता मंदिर में की पूजा अर्चना, सीएम भजनलाल भी रहे मौजूद

PM Modi offered prayers at Karni Mata Temple

PM Modi offered prayers at Karni Mata Temple

बीकानेर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने राजस्थान में बीकानेर जिले में स्थित देशनोक में विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर (Karani Mata Temple) में दर्शन किए।

श्री मोदी (PM Modi) ने मंदिर में पूजा अर्चना की और माता का आर्शीवाद लिया। श्री मोदी पहली बार करणी माता मंदिर आये हैं। इस दौरान राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद थे।

इससे पहले प्रधानमंत्री (PM Modi) देशनोक पहुंचने पर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इससे पूर्व श्री मोदी करीब दस बजे बीकानेर के नाल हवाई अड्डे पर पहुंचे और वह हेलीकॉप्टर से देशनोक के लिए रवाना हुए थे।

श्री मोदी (PM Modi) मंदिर में दर्शन के बाद देशनोक रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां वह पुनर्विकसित अमृत रेलवे स्टेशन देशनोक का उद्घाटन करेंगे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद पलाना में 26 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Exit mobile version