Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन, अर्पित की श्रद्धांजलि

PM Modi paid tribute to Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri

PM Modi paid tribute to Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती के मौके पर गुरुवार को उनके समाधि स्थल राजघाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। । उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने भी महात्मा गांधी की जयंती पर राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इससे पहले श्री मोदी (PM Modi) ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “गाँधी जयंती, प्रिय बापू के असाधारण जीवन को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिनके आदर्शों ने मानव इतिहास की दिशा बदल दी। उन्होंने दिखाया कि कैसे साहस और सादगी महान परिवर्तन के साधन बन सकते हैं। वे सेवा और करुणा की शक्ति को लोगों को सशक्त बनाने के अनिवार्य साधन मानते थे। हम एक विकसित भारत के निर्माण के अपने अभियान में उनके बताए मार्ग पर चलते रहेंगे।”

मोदी (PM Modi) ने लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर उन्हें नमन किया और कहा कि उन्होंने ईमानदारी, विनम्रता और दृढ़ संकल्प से चुनौतीपूर्ण समय में भी भारत को सशक्त बनाया।

श्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “श्री लाल बहादुर शास्त्री जी एक असाधारण राजनेता थे जिनकी ईमानदारी, विनम्रता और दृढ़ संकल्प ने चुनौतीपूर्ण समय में भी भारत को सशक्त बनाया। वे अनुकरणीय नेतृत्व, शक्ति और निर्णायक कार्रवाई के प्रतीक थे। ‘जय जवान जय किसान’ के उनके आह्वान ने हमारे लोगों में देशभक्ति की भावना जगाई। वे हमें एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए निरंतर प्रेरित करते रहते हैं।”

उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 02 अक्टूबर 1904 में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुगल सराय (अब) पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर) में हुआ था।

Exit mobile version