Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने सरदार पटेल को जयंती पर दी श्रद्धांजलि, राष्ट्र को दिलाई एकता की शपथ

PM Modi paid tribute to Sardar Patel

PM Modi paid tribute to Sardar Patel

अहमदाबाद। देशभर में आज मंगलवार को लौह पुरुष पूर्व उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती (148th Jayanti of Sardar Vallabhbhai Patel) को राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर देश को एकता की शपथ दिलाई। जिसमें मौजूद लोगों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।

गुजरात के एकता नगर में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में बीएसएफ और विभिन्न राज्य पुलिस के मार्चिंग दल शामिल हुए और अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया।

PM Narendra Modi in Gujarat visit Statue of Unity Sardar Patel birth anniversary news and updates

इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi ) ने सीआरपीएफ (CRPF) की महिला कर्मियों का साहसिक करतब देखा। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता की शपथ दिलाई। पीएम मोदी ने स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर पीएम मोदी (PM Modi ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “सरदार पटेल की जयंती पर, हम उनकी अदम्य भावना, दूरदर्शी राजनेता और असाधारण समर्पण को याद करते हैं, जिसके साथ उन्होंने हमारे देश की नियति को आकार दिया। राष्ट्रीय एकता के लिए उनकी प्रतिबद्धता हमारा मार्गदर्शन करती रहती है। हम उनकी सेवा के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे।”

Exit mobile version