Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की आज पहली पुण्यतिथि, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

arun jaitley death anniversary

अरुण जेटली की आज पहली पुण्यतिथि

नई दिल्ली। भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की आज पहली पुण्यतिथि है। ठीक एक साल पहले आज ही के दिन उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा था। जेटली की पहली पुण्यतिथि पर भाजपा नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं ने उन्हें ट्वीट कर याद किया। पीएम मोदी ने कहा, मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है।

आज सुबह 11 बजे बैठक, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी दे सकती है इस्तीफा

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘इस दिन, पिछले साल हमने श्री अरुण जेटली जी को खो दिया था। मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है। अरुण जी ने लगन से भारत की सेवा की। उनकी बुद्धि, कानूनी कौशल और व्यक्तित्व महान था।’

गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘अरुण जेटली जी एक उत्कृष्ट राजनीतिज्ञ, विपुल वक्ता और एक महान इंसान थे, जिनकी भारतीय राजनीति में कोई समानता नहीं थी। वह बहुआयामी और मित्रों के मित्र थे।

सही परफ्यूम का चुनाव ला सकता है आपकी पर्सनालिटी में निखार, जाने कैसे

भाजपा ने ट्वीट किया, ‘प्रतिष्ठित विद्वान, संचालक, वकील, प्रशासक और पूर्व केंद्रीय मंत्री, पद्म विभूषण श्री अरुण जेटली को उनकी पहली पुण्यतिथि पर हार्दिक श्रद्धांजलि। विविध क्षेत्रों में शानदार ज्ञान और अनुकरणीय योगदान की उनकी विरासत भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।’

जेटली का निधन राजनीतिक जगत सहित देश के लिए एक झटके की तरह था, क्योंकि निधन से कुछ महीनों पहले तक वह राजनीति में खासा सक्रिय थे। उनके वित्त मंत्री रहने के दौरान ही देश में जीएसटी लाया गया।

Exit mobile version