Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PM मोदी ने भारत छोड़ो आंदोलन के स्वतंत्रता सेनानियों को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

प्रधानमंत्री ने सोमवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, “भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने वाली सभी महान हस्तियों को श्रद्धांजलि, इस आंदोलन ने उपनिवेशवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। महात्मा गांधी की प्रेरणा से भारत छोड़ो आंदोलन की गूंज देशभर में सुनाई दी थी और इसने देश के युवाओं में ऊर्जा भर दी थी।”

सीएम योगी आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे सर्वेक्षण, अधिकारियों से जानेंगे हाल

उल्लेखनीय है कि 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ आंदोलन शुरू किया था। आजादी की लड़ाई की एक बड़ी घटना काकोरी कांड भी नौ अगस्त को हुआ था। यह तिथि शहीदों की याद में अविस्मरणीय बनी हुई है।

Exit mobile version