Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रधानमंत्री मोदी ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 152वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री ने गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया। इस अवसर पर समाधि स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया।

प्रधानमंत्री के अलावा उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित तमाम नेताओं ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा।”

उन्होंने आगे कहा, “गांधी जयंती पर मैं आदरणीय बापू को नमन करता हूं। उनके महान सिद्धांत विश्व स्तर पर प्रासंगिक हैं और लाखों लोगों को ताकत देते हैं।”

Exit mobile version