Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संसद पर हमले की 22वीं बरसी, पीएम मोदी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

Parliament attack

22nd anniversary of Parliament attack

नयी दिल्ली। संसद पर आतंकवादी हमले ( Parliament Attack) की 22वीं बरसी के मौके पर बुधवार को कृतज्ञ राष्ट्र ने हमले में शहीद हुए नौ सुरक्षाकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल, प्रल्हाद जोशी, वी. मुरलीधरन आदि ने पुराने संसद भवन या संविधान सदन के बाहर शहीद सुरक्षाकर्मियों की तस्वीरों पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) एक टुकड़ी ने शहीदों को सलामी दी।

इस अवसर पर शहीदों के परिजन भी संसद भवन परिसर में आमंत्रित किए गए थे। श्री धनखड़ और श्री मोदी ने शहीदों के परिजनों से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम पूछी।

वर्ष 2001 में 13 दिसम्बर को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने संसद ( Parliament Attack) में घुस कर हमला किया था जिसका मुकाबला करते हुए नौ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।

Exit mobile version