Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीयूष गोयल के घर पधारे गणपति, पीएम मोदी ने की बप्पा की आरती

PM Modi

PM Modi

नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बुधवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के घर पहुंचे और भगवान गणेश की आरती की। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और व्यवसायी सुनील भारती मित्तल भी वहां पूजा में शामिल हुए।

गणेश पूजा की तस्वीरें साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर अपने सहयोगी पीयूष गोयल जी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ। भगवान श्री गणेश की कृपा हम पर सदैव बनी रहे।”

इससे पहले दिन में पीएम मोदी (PM Modi) ने गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के अवसर पर लोगों को बधाई दी और कामना की कि दया और भाईचारे की भावना हमेशा बनी रहे। उन्होंने एक संस्कृत श्लोक साझा किया और लिखा, “गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद हम पर हमेशा बना रहे।”

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार हर साल भारत में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है, जिसमें हजारों भक्त मंदिरों और ‘गणेशोत्सव पंडालों’ में अपनी प्रार्थना करने के लिए जाते हैं। यह पर्व 31 अगस्त को शुरू हुआ है और 9 सितंबर को समाप्त होगा। उत्सव भगवान गणेश की मूर्तियों के अंतिम विसर्जन के साथ समाप्त होगा। यह त्योहार महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और गुजरात सहित अन्य राज्यों में बहुत भव्यता के साथ मनाया जाता है।

गणेश चतुर्थी पर करें इस मंत्र का जाप, कुंडली में मंगल दोष होगा समाप्त

महाराष्ट्र में हुई दस दिवसीय गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर्व की शुरुआत

बता दें कि महाराष्ट्र में बुधवार से पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ दस दिवसीय गणेश चतुर्थी पर्व की शुरुआत हुई। श्रद्धालुओं ने अपने घरों और पूजा पंडालों में भगवान विनायक की मूर्ति स्थापित कर उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। पिछले दो साल के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यह त्योहार कई तरह की पाबंदियों के साए में मनाया गया था। राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ‘गणपति बप्पा मोरया’ के आह्वान के साथ लोगों ने उत्साह के साथ इस पर्व की शुरुआत की।

Exit mobile version