Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PM मोदी ने बाबा केदार का किया रुद्राभिषेक, गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का किया अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह केदारनाथ में विश्व कल्याण और भारत की खुशहाली के लिए पूजा-अर्चना की। इसके बाद 15 फीट ऊंची आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के बाद मंदिर परिसर की परिक्रमा की। इसके बाद अन्य पूज्य पत्थरों और स्थानों की महत्ता की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली।

फिर समाधि स्थल पर पैदल पहुंचकर आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि का अनावरण किया। उन्होंने केदारनाथ धाम में विभिन्न पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण। केदारनाथ धाम से 11:15 बजे वापस जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

इन परियोजनाओं का लोकार्पण-

आदि गुरू शंकराचार्य समाधि एवं प्रतिमा

तीर्थ पुरोहितों के आवास

सरस्वती नदी के तट पर बाढ़ सुरक्षा तथा घाटों का निर्माण

मंदाकिनी नदी तट पर बाढ़ सुरक्षा के लिए भार वाहक दीवार

गरुड़चट्टी के लिए मंदाकिनी नदी पर पुल

इन कार्यों का शिलान्यास-

श्री केदारनाथ धाम में संगम घाट का पुनर्विकास एवं रैन शैल्टर शेड

प्राथमिक चिकित्सा एवं पर्यटक सुविधा केन्द्र

मंदाकिनी आस्था पथ पंक्ति प्रबंधन, मंदाकिनी वाटर एटीएम एवं मंदाकिनी प्लाजा

प्रशासनिक कार्यालय एवं अस्पताल भवन

केदारनाथ तीर्थ स्थल में संग्रहालय (म्यूजियम) परिसर

सरस्वती सिविक एमेनिटी भवन।

Exit mobile version