Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आंध्र के साई प्रनीथ और ओडिशा के ईसाक मुंडा की PM मोदी ने की तारीफ, जानें क्या है वजह…

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया। यह इस रेडियो प्रोग्राम का 79वां एपिसोड है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के साई प्रनीथ और ओडिशा के ईसाक मुंडा की तारीफ की.

वोकल फॉर लोकल का फिर PM ने दोहराया नारा, बोले- खादी स्टोर से एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा बिक्री

मोदी ने कहा कि मैं आपको साई प्रनीथ जी के प्रयासों के बारे में बताना चाहता हूं। साई प्रनीथ जी, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। पिछले वर्ष उन्होंने देखा कि उनके यहां मौसम की मार की वजह से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। मौसम विज्ञान में उनकी दिलचस्पी बरसों से थी। इसलिए उन्होंने अपनी दिलचस्पी और अपने टैलेंट को किसानों की भलाई के लिये इस्तेमाल करने का फैसला किया। अब वे अलग-अलग डाटा सोर्सेस से वेदर डेल्टा खरीदते हैं, उसका विश्लेषण करते हैं और स्थानीय भाषा में अलग-अलग माध्यमों से किसानों के पास जरुरी जानकारी पहुंचाते हैं ।

मन की बात: PM मोदी बोले- ‘हमें नेशन फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट के मंत्र’ के साथ बढ़ना है आगे

हमारे एक साथी के द्वारा किया जा रहा टेक्नोलॉजी का उपयोग भी आपको अचंभित कर देगा। ये साथी हैं ओडिशा के संबलपुर जिले के एक गाँव में रहने वाले श्रीमान ईसाक मुंडा जी । ईसाक जी कभी एक दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते थे लेकिन अब वे एक इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं। अपने यूट्यूब चैनल से वो काफी रुपये कमा रहे हैं । वे अपने वीडियोज में स्थानीय व्यंजन, पारंपरिक खाना बनाने के तरीके, अपने गाँव, अपनी लाइफ स्टाइल, परिवार और खान-पान की आदतों को प्रमुखता से दिखाते हैं।

Exit mobile version