Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने की युवा किसान जिज्ञासु सिंह की तारीफ की

pm modi

पीएम मोदी ने की युवा किसान जिज्ञासु सिंह की तारीफ की

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं के अच्छे काम की तारीफ करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं। अगर कोई युवा लीक से हटकर कोई बेहतरीन काम करता है तो पीएम मोदी किसी न किसी माध्यम से देश के लोगों तक इस बात को पहुंचाते भी हैं। इस बार प्रधानमंत्री ने एक वीडियो शेयर करके बिहार के सीतामढ़ी के जिज्ञासु सिंह की तारीफ की है।

 

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ”बिहार के सीतामढ़ी के जिज्ञासु सिंह जी खेती में जिस प्रकार का अद्भुत कार्य कर रहे हैं, वो हर किसी को नई ऊर्जा से भर देने वाला है। उन्हें बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों, खासकर हमारे युवाओं को इससे जरूर प्रेरणा मिलेगी।”

बलरामपुर : घर में छिपा कर रखे बारूद में विस्फोट, एक की मौत

सीतामढ़ी के जिज्ञासु सिंह नौकरी छोड़कर सरकारी योजना की मदद से खेती के काम में लगे हुए हैं और खूब मुनाफा भी कमा रहे हैं। जिज्ञासु चार साल पहले 2016 तक रांची के एक बड़े प्राइवेट फर्म में काम करते थे। अब वो अपने गांव में रहकर केले और धान की खेती करते हैं जिसमें उन्होंने आधुनिक मशीन और तकनीक का इस्तेमाल किया है। इसके लिए वो सरकारी योजना का लाभ ले रहे हैं।

Exit mobile version