Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जापान के प्रधानमंत्री को पीएम मोदी ने भेंट की चंदन की लकड़ी से बनी ‘ कृष्ण पंखी’

नई दिल्ली। दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Japanese PM Fumio Kishida) को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एक खास गिफ्ट ‘कृष्ण पंखी’ (Krishna Pankhi) भेंट किया है। जापानी पीएम को भेंट किया गया कृष्ण पंखी देखना में काफी खूबसूरत है। चंदन की लड़की से बने इस कृष्ण पंख को राजस्थान के कारीगरों ने बड़ी मेहनत से बनाया है। जानकारी के मुताबिक, कारीगरों ने इसे पारंपरिक तरीकों से बनाया है। कृष्ण पंख पर शानदार नक्काशी भी की गई है।

कृष्ण पंख की खासियत

बेहद खूबसूरत इस कृष्ण पंख के सबसे ऊपर भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर बना हुआ है और ये पूरी आकृति हाथ से चलाने वाले पारंपरिक पंखे की तरह है। साथ ही इसके किनारों पर कलात्मक आकृतियों के जरिए भगवान कृष्ण की विभिन्न मुद्राओं को दिखाया गया है, जो प्रेम, दया और करुणा का प्रतीक है।

जापान के प्रधानमंत्री किशिदा ने पीएम मोदी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ‘पंखी’ पर पारंपरिक उपकरणों से महीन नक्काशी की गई है। इसके किनारों पर एक छोटा ‘घुंगारू’ (छोटी पारंपरिक घंटियां) हैं जो हवा के प्रवाह के साथ बजती हैं और इसके अंदर चार छिपी हुई खिड़कियां भी हैं।

पीएम मोदी से मिले योगी, शपथ ग्रहण समारोह में आने का दिया न्योता

बता दें कि चंदन पर जटिल नक्काशी राजस्थान के चुरू में मास्टर कारीगरों द्वारा की जाती है, जो पहले से ही चंदन की कलाकृति को कला की एक सुंदर और सुरुचिपूर्ण कृति में उकेरते हैं। चंदन अपनी मोहक सुगंध के लिए जाना जाता है। चंदन को सदियों से मूल्यवान और पवित्र माना जाता है। इसका धार्मिक महत्व भी है।

Exit mobile version