लुंबिनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) नेपाल के लुंबिनी (Lumbini) पहुंचे हैं। यहां उन्होंने नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा के साथ महामाया देवी मंदिर में पूजा अर्चना की।
इसके अलावा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर वे अशोक स्तंभ के सामने घी का दीपक प्रज्वलित करेंगे और बोधि वृक्ष को जल अर्पित करेंगे। यह वृक्ष उन्होंने ही 2014 में नेपाल को उपहार में दिया था।

प्रधानमंत्री मोदी 2566वें बुद्ध जयंती समारोह में भी शामिल होंगे और बौद्ध विद्वानों-भिक्षुओं सहित नेपाल और भारत के लोगों को संबोधित करेंगे।
#WATCH PM Narendra Modi and Nepal PM Sher Bahadur Deuba offer prayers at Mahamayadevi Temple in Lumbini, Nepal
(Source: DD) pic.twitter.com/EAfgQ2cAz2
— ANI (@ANI) May 16, 2022

PM की इस यात्रा का मकसद नेपाल और भारत के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक परंपरा के साथ सदियों पुराने धार्मिक संबंधों को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 की अपनी नेपाल यात्रा के दौरान उपहार में बोधि वृक्ष दिया था। आज वे इसे ही पानी देने पहुंचेंगे।

राम कथा के बाद प्रसाद वितरण के दौरान मची भगदड़, 17 श्रद्धालु घायल
बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज की आधारशिला रखेंगे
प्रधानमंत्री नेपाल में भारत की पहल पर बनाए जा रहे इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज की आधारशिला रखेंगे। इस जगह बौद्ध परंपरा पर स्टडी होगी।









