Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने रामविलास पासवान को किया याद तो भावुक हुए चिराग,कही ये बात

चिराग पासवान Chirag Paswan

चिराग पासवान

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शुक्रवार को कूद गए हैं। इस दौरान अपनी पहली जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लोजपा संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देते हुए शुरुआत की। कहा कि पासवान जी अंतिम सांस तक हमारे साथ रहे। पीएम मोदी द्वारा अपने पिता को याद करने पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भावुक हो गए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अपने पिता के प्रति पीएम मोदी का स्नेह व सम्मान देख कर अच्छा लगा।

चिराग पासवान ने ट्वीट किया कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बिहार आते हैं और पापा को एक सच्चे साथी के जैसे श्रद्धांजलि देते हैं। यह कहना की पापा की आखिरी सांस तक वे साथ थे मुझे भावुक कर गया। उन्होंने कहा कि एक बेटे के तौर पर स्वाभाविक है पापा के प्रति प्रधानमंत्री जी का यह स्नेह व सम्मान देख कर अच्छा लगा। लोजपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद भी किया है।

पीएम ने रामविलास पासवान को दी श्रद्धांजलि

बता दें कि बिहार के सासाराम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हाल ही में बिहार ने अपने दो सपूतों को खोया है, जिन्होंने यहां के लोगों की दशकों तक सेवा की है। मेरे करीबी मित्र, गरीबों, दलितों के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले और आखिरी सांस तक मेरे साथ रहने वाले रामविलास पासवान जी को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’

चिराग पासवान ने पीएम मोदी का किया स्वागत

बता दें कि इससे पहले चिराग पासवान ने पीएम मोदी की रैली से पहले उनका बिहार में स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा। चिराग ने ट्वीट कर लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी का बेसब्री से इंतजार कर रहे आदरणीय नीतीश कुमार जी का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। आदरणीय अमित शाह जी के भी कह देने के बाद कि लोजपा बिहार चुनाव में एनडीए का हिस्सा नहीं है, नीतीश जी को तसल्ली नहीं हुई। अभी और प्रमाणपत्र चाहिए। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का स्वागत है।’

विपक्ष पर गरजे पीएम मोदी

बिहार में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों का विरोध कर रहे लोग न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और मंडियों की बात कर बिचौलियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि चुनाव से पहले ही बिहार के लोगों ने अपना संदेश दे दिया है। कहा कि सभी सर्वेक्षण दर्शाते हैं कि राज्य में राजग की सरकार कायम रहेगी। मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार के तहत एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि कानूनों का विरोध कर रहे लोग एमएसपी और मंडियों की बात कर बिचौलियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

Exit mobile version