Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने कैडिला के टीके की समीक्षा की, अब हैदराबाद के लिए रवाना

पीएम मोदी ने कैडिला के टीके की समीक्षा PM Modi reviews Cadila vaccine

पीएम मोदी ने कैडिला के टीके की समीक्षा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में बन रही वैक्सीन का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सबसे पहले अहमदाबाद पहुंचे हैं। जहां उन्होंने जाइडस कैडिला के प्लांट में कंपनी के टीके की डेढ़ घंटे समीक्षा की। अब वे हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं। यहां वे भारत बायोटेक के  प्लांट जाएंगे। इसके बाद वे पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट जाएंगे। प्रधानमंत्री यहां शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों से बात करेंगे। साथ ही वैक्सीन निर्माण में हुई प्रगति का जायजा भी लेंगे।

जाइडस कैडिला के प्लांट का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं। वे लगभग डेढ़ घंटे में यहां पहुंच जाएंगे। यहां प्रधानमंत्री भारत बायोटेक के टीके की समीक्षा करेंगे।

उत्तर प्रदेश में ‘लव जिहाद’ और धर्मांतरण रोकने का कानून आज से लागू

कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए जाइडस कैडिला ने नेशनल बायोफार्मा मिशन, विराक और भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के साथ समझौता किया है। एक अनुमान के अनुसार कंपनी का वैक्सीन इस्तेमाल के लिए अगले साल मार्च तक तैयार हो सकता है। एक रिपोर्ट की मानें तो कैडिला 17 करोड़ वैक्सीन बनाने की तैयारी कर रहा है।

Exit mobile version