Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी बोले- संसद में हरिवंश की निष्पक्ष भूमिका हमारे लोकतंत्र को करती है मजबूत

पीएम मोदी PM Modi

पीएम मोदी

नई दिल्ली। राज्यसभा में एनडीए उम्मीदवार हरिवंश सिंह के फिर से उपसभापति चुने जाने पर पीएम मोदी ने कहा कि उनके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार यह सदन इतिहास में सबसे अलग और विषम स्थिति में संचालित हो रहा है। मुझे विश्वास है कि हम सभी सारी सतर्कता बरतते हुए, सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सदन के सदस्य के तौर पर हरिवंश जी ने देश की सेवा का पूरा प्रयास किया है। उन्होंने सभी अंतरराष्ट्रीय पटलों पर देश की गरिमा बढ़ाने की पूरी कोशिश की है। हर जगह हरिवंश जी ने देश का मान बढ़ाया है। हरिवंश जी राज्यसभा की कई समितियों के सदस्य भी रहे हैं। अपनी भूमिका को प्रभावी ढंग से रेखांकित किया। कभी वे बतौर पत्रकार ‘हमारा सांसद कैसा हो’ इसकी मुहिम चलाते रहे हैं। वे अभी भी देशभर में जाते हैं और लोगों को जागरूक करते हैं।

हरिवंश नारायण सिंह राज्यसभा में दूसरी बार उपसभापति बने, मनोज झा को हराया

उन्होंने कहा कि हरिवंश पूरे सदन की ओर से आते हैं। वह बिना किसी का पक्ष लिए कार्यवाही पूरी करते हैं। वह एक बहुत अच्छे अंपायर हैं और आने वाले समय में भी ऐसे ही रहेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि सदन के हरि पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए रहेंगे। उन्होंने कहा कि जब हरिवंश जी को पहली बार स्कॉलरशिप मिली तो घर वाले सोच रहे थे कि वह पूरा पैसा घर लेकर आएंगे, लेकिन उन्होंने पूरे पैसों की किताबें खरीद लीं।

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत, चार लोग झुलसे

राज्यसभा में राजग (एनडीए) के उम्मीदवार का मुकाबला विपक्ष के उम्मीदवार मनोज झा से था। ध्वनि मत से हुए मतदान में उन्होंने जीत हासिल की। जेपी नड्डा ने हरिवंश को उपसभापति बनाने का प्रस्ताव पेश किया, तो विपक्ष की ओर से गुलाम नबी आजाद ने मनोज झा के नाम का प्रस्ताव रखा।

एनडीए प्रत्याशी हरिवंश को राज्यसभा का उपसभापति चुने जाने पर कांग्रेस सासंद गुलाम नबी आजाद ने उन्हें शुभकामना दी है। आजाद ने कहा कि यह दूसरी बार है जब वह (हरिवंश) सदन के उपसभापति चुने गए हैं। मैं उन्हें शुभकामना देता हूं। वह सभी दलों के सदस्यों के लिए निष्पक्ष रहे हैं।

राज्यसभा में सोमवार को मॉनसून सत्र के पहले दिन तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन और भाजपा के सैयद जफर इस्लाम समेत 15 नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली। तमिलनाडु से द्रमुक के तिरुची शिवा, तेलंगाना से तेलंगाना राष्ट्र समिति के के. केशव राव, तृणमूल कांग्रेस की अर्पिता घोष ने भी उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली।

 

 

Exit mobile version