प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि लोगों की सोच और बाजार में भारत तेजी से बदल रहा है और यहां हर किसी के लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है।
श्री मोदी ने कनाडा में इन्वेस्ट इंडिया सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि भारत दुनिया के लिए फार्मेसी की भूमिका निभा रहा है। हमने अब तक करीब डेढ़ सौ देशों को दवाएं उपलब्ध करायी हैं। उन्होंने कहा कि कोविड पश्चात विश्व में विभिन्न प्रकार की समस्याओं के बारे में बातें हो रहीं हैं। विनिर्माण की समस्या, आपूर्ति शृंखला की समस्याएं, पीपीई आदि की समस्याएं। हालांकि भारत ने इन्हें समस्याएं नहीं रहने दिया। हमने इनका सामना किया और सबका समाधान पेश किया।
India-Canada bilateral ties are driven by our shared democratic values and many common interests. The trade and investment linkages between us are integral to our multi-faceted relationship: PM Narendra Modi at Annual Invest India Conference pic.twitter.com/F5A8XQJzok
— ANI (@ANI) October 8, 2020
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने शिक्षा, श्रम और कृषि क्षेत्र में आमूलचूल सुधार किये जिनका हर भारतीय पर प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि भारत ने श्रम एवं कृषि क्षेत्रों में सुधार सुनिश्चित किये। इससे निजी क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित हुई तथा सरकार की सुरक्षाचक्र भी मजबूत हुआ। इन सुधारों से उद्यमियों एवं मेहनतकश लोगों, दोनों को लाभ हुआ है।
उन्होंने कहा कि भारत ने कोविड महामारी के कारण उत्पन्न चुनौतियों को अनूठे अंदाज में लिया। हमने गरीबों एवं छोटे कारोबारियों के लिए राहत एवं पुनर्वास पैकेज दिया। हमने इस अवसर का ढांचागत सुधारों के लिए लाभ उठाया। ये सुधार अधिक उत्पादकता एवं समृद्धि दोनों सुनिश्चित करेंगे।
रामविलास पासवान का निधन : पीएम मोदी बोले- मैं शब्दों से परे दुखी हूं
उन्होंने कहा कि आज भारत ने कंपनी कानून में विनियमन विहीन, अपराधीकरण मुक्त वातावरण की यात्रा आरंभ की है। इस वर्ष मार्च से जून के बीच भारत का कृषि निर्यात 23 प्रतिशत बढ़ा जबकि सारा देश कठोर लॉकडाउन में था। उन्होंने कहा, “हमने अपनी ताकत दिखायी और समाधान की धरती के रूप में उभरे। यहां सम्मेलन में मौजूद अधिकतर लोगों में एक बात समान है। इनमें वे लोग हैं जो निवेश के फैसले करते हैं।”
उन्होंने कहा कि वह पूछना चाहते हैं कि वे किसी देश में निवेश करने से पहले क्या सोचते हैं। क्या उस देश में जीवंत लोकतंत्र है। क्या उस देश में राजनीतिक स्थिरता है। क्या उस देश में निवेश एवं कारोबार के अनुकूल नीतियां हैं। क्या उस देश के पास कुशल प्रतिभासंपन्न श्रमबल है। इन सभी सवालों का एक निर्विवाद उत्तर है -भारत।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों कि संख्या 14.93 लाख से पार, 12.12 लाख लोग रोगमुक्त
इन्वेस्ट इंडिया सम्मेलन का आयोजन कनाडा के कारोबारियों को भारत में निवेश के अवसरों का परिदृश्य बताने के लिए किया गया था। इसमें बैंकों एवं बीमा कंपनियों, निवेश कोषों, विमानन, इलैक्ट्रॉनिक्स एवं विनिर्माण क्षेत्र की कंपनियों, परामर्श कंपनियों एवं विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।