केंद्र समेत देश के कई राज्यों में सत्ता चलाने वाली भारतीय जनता पार्टी आज अपना स्थापना दिवस मना रही है। पार्टी के 41वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय में आज एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी के 41 वर्ष इस बात के साक्षी हैं कि सेवा कैसे की जा सकती है, कार्यकर्ताओं के दम पर कैसे पार्टी आगे बढ़ती है। आज देश के हर राज्य, जिले में पार्टी के लिए कई पीढ़ियों ने काम किया है।
Our mantra has been “Vyakti Se Bada Dal Aur Dal Se Bada Desh”.This tradition continues to this day. We fulfilled Shyama Prasad Mukherjee’s vision (of one India), scrapped Article 370 and gave Kashmir the constitutional right: PM Narendra Modi on BJP’s 41st foundation day pic.twitter.com/4bYhb3X2yv
— ANI (@ANI) April 6, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी ने बीजेपी को राह दिखाई, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं ने बीजेपी को आगे बढ़ाया है। हमारे यहां व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश है. एक वक्त था जब अटल जी ने एक वोट से सरकार गिरने दी, लेकिन नियमों से समझौता नहीं किया।
PM मोदी ने पांच राज्यों के मतदाताओं से रिकार्ड मतदान की अपील की
पीएम मोदी ने कहा कि देश में राजनीतिक स्वार्थ के लिए दल टूटे हैं, लेकिन बीजेपी में कभी ऐसा नहीं हुआ। इमरजेंसी के वक्त बीजेपी के कई नेताओं को जेल में डाल दिया गया था। कोरोना काल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सेवा की, केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें आत्मनिर्भर भारत अभियान को आगे बढ़ा रही हैं।
यहां कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी अब दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, जो सेवा के रास्ते पर चल रही है। कोरोना काल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने लाखों लोगों की सेवा की है।