Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘विकास की जीत, सुशासन की जीत…’, महाराष्ट्र में एटिहासिक जीत पर बोले पीएम मोदी

PM Modi

PM Modi

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। महाराष्ट्र में महायुति को प्रचंड बहुमत मिला है। महायुति 233 सीटों पर आगे है, जबकि महाविकास अघाडी 49 सीटों पर आगे है। महाराष्ट्र में मिली जीत पर पीएम मोदी (PM Modi) इसी के साथ इस चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। महाराष्ट्र में बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस जीत को ऐतिहासिक बताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा, विकास की जीत, सुशासन की जीत…एकजुट होकर हम और भी ऊंची उड़ान भरेंगे…एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार। यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है। मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, एनडीए के जन-समर्थक प्रयास सर्वत्र गूंज रहे हैं! मैं विभिन्न उप-चुनावों में एनडीए उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने के लिए विभिन्न राज्यों के लोगों को धन्यवाद देता हूं। हम उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मुझे जमीन पर उनके प्रयासों के लिए प्रत्येक एनडीए कार्यकर्ता पर गर्व है। उन्होंने कड़ी मेहनत की, लोगों के बीच गए और हमारे सुशासन के एजेंडे को विस्तार से बताया।

योगी के आह्वान पर कटेहरी व कुंदरकी के मतदाता भी हो गए एक

वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, जय महाराष्ट्र इस ऐतिहासिक जनादेश के लिए महाराष्ट्र की जनता का कोटि-कोटि वंदन। छत्रपति शिवाजी महाराज, बाबासाहेब आंबेडकर जी, ज्योतिबा फुले जी और वीर सावरकर जी की पुण्यभूमि महाराष्ट्र ने विकास के साथ-साथ संस्कृति और राष्ट्र को सर्वोपरि रखने वाले महायुति गठबंधन को इतना प्रचंड जनादेश देकर भ्रम और झूठ के सहारे संविधान के नकली हितैषी बनने वालों की दुकान पर ताला लगाने का काम किया है। यह जीत हर एक महाराष्ट्रवासी की जीत है। जय महाराष्ट्र

Exit mobile version