Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से पीएम मोदी ने कहा- आप ही हैं देश के गौरव

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता National Children's Award winners

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए इस साल 32 बच्चों को चुना गया है। बच्चों को यह पुरस्कार हर वर्ष इनोवेशन, खेल, कला, संस्कृति, बहादुरी और समाज सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उनके असाधारण प्रदर्शन व उपलब्धियों के लिए दिया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित बच्चों से रू-ब-रू हुए और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

ड्रैगन की नापाक हरकत को भारत ने किया नाकाम, झड़प में 20 चीनी सैनिक घायल

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुरस्कार पाने वाले 32 बच्चों बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बच्चों आपने जो काम किया है, आपको जो पुरस्कार मिला है। वह इसलिए भी खास है कि आपने ये काम कोरोना काल में किया है। इतनी कम उम में भी आपके ये काम हैरान करने वाले हैं। आपमें से ही कल देश के खिलाड़ी, वैज्ञानिक, सीईओ भारत का गौरव बढ़ाएंगे।

रेल यात्रा करने से पहले जान लें इन 4 ट्रेनों के समय में परिवर्तन के बारे में

इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी वहां मौजूद हैं। महिला वह बाल विकास मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 32 जिलों से इन विजेताओं को चुना गया है।

Exit mobile version