नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किया है। इस सेंटर को महात्मा गांधी को समर्पित किया है। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र (आरएसके) की सबसे पहले घोषणा 10 अप्रैल, 2017 को गांधीजी के चम्पारण ‘सत्याग्रह’ के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर की थी। इस केंद्र में स्थित सभागार में भावी पीढ़ियों को स्वच्छ भारत मिशन की सफल यात्रा से रूबरू कराया जाएगा।
We all are a part of a campaign now, 'Gandagi, Bharat Chorho'. I am glad that all of us, including the children present here, are following social distancing norms and wearing masks, to control the spread of #COVID19: PM Modi at the Rashtriya Swachhata Kendra pic.twitter.com/7PJzBvoaen
— ANI (@ANI) August 8, 2020
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के इतिहास में 8 अगस्त का दिन बहुत ही खास
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के इतिहास में 8 अगस्त का दिन बहुत ही खास है। आज के ही दिन, 1942 में गांधी जी की अगुवाई में आज़ादी के लिए एक विराट जन आंदोलन शुरू हुआ था, अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा लगा था।
आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है। देश की आजादी में आज की तारीख यानि 8 अगस्त का बहुत बड़ा योगदान है। आज के ही दिन, 1942 में गांधी जी की अगुवाई में आज़ादी के लिए एक विराट जनांदोलन शुरू हुआ था, अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा लगा था : PM मोदी pic.twitter.com/6jyducIb0F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2020
पीएम मोदी ने कहा कि शहर से लेकर गांव तक, स्कूल से लेकर घर तक आप ही बड़ों को रास्ता दिखा सकते हैं कि वह साफ-सफाई का ध्यान रखें। पिछले साल देश के सभी गांवों ने अपने आप को खुले में शौच मुक्त घोषित किया था, इस सफलता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे स्वच्छता चैंपियन बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं।
मोदी ने वहां पर मौजूद छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी का अभियान था- अंग्रेजों भारत छोड़ो। हम लोग अभियान चला रहे हैं- गंदगी भारत छोड़ो।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi watching a short video on 'Swachh Bharat Mission' at the Rashtriya Swachhata Kendra.
Rashtriya Swachhata Kendra is an interactive experience center built to promote 'Swachh Bharat Mission'. pic.twitter.com/KL0r7X5uBk
— ANI (@ANI) August 8, 2020
राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वछता केंद्र में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ पर एक शॉर्ट फिल्म देखी। इस वीडियो को देशभर में स्वच्छता के प्रति बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी के मूल्यों और रियासतों को अपनाने के लिए पूरी दुनिया आगे आ रही है। जब पिछले साल गांधी जी की 150 वीं जयंती मनाई गई, तो यह अभूतपूर्व था। विभिन्न देशों के गायकों ने अपने पसंदीदा गीत ‘वैष्णव जन तो’ को गाया।
The whole world is coming forward to adopt the values & principals of Mahatma Gandhi. When Gandhi ji's 150th birth anniversary was celebrated last year, that was unprecedented. Singers of different countries learnt & sung his favourite song 'Vaishnav Jan To': PM Narendra Modi pic.twitter.com/oaP8eDzBFn
— ANI (@ANI) August 8, 2020
सभागार नंबर एक में दर्शक 360 डिग्री का अनूठा ऑडियो-विजुअल कार्यक्रम देखा, जिसमें भारत की स्वच्छता की कहानी यानी दुनिया के इतिहास में लोगों की आदतों में बदलाव लाने वाले सबसे बड़े अभियान की यात्रा दिखाई गई।
सभागार नंबर दो में विभिन्न माध्यमों से स्वच्छ भारत के गांधी के सपने को हासिल करने के लिए किए गए कार्यों की कहानी बयां की । बयान में कहा गया है कि स्वच्छ भारत मिशन ने भारत में ग्रामीण स्वच्छता की सूरत बदल दी और 55 करोड़ से अधिक लोगों की खुले में शौच करने की आदत को बदल दिया और वे शौचालयों का इस्तेमाल करने लगे।